Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने सोमनाथ भारती का एक कथित ऑडियो क्लिप साझा किया और दावा किया कि मालवीय नगर से आप के विधायक ने जांच अधिकारी पर रिश्वत के बदले एक आरोपी को बचाने और उसके खिलाफ सबूत नष्ट करने का दबाव बनाया.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. अब भी राजनीति दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) पर दक्षिण दिल्ली में जमीन हड़पने के एक मामले की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया.
यहां भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने सोमनाथ भारती का एक कथित ऑडियो क्लिप साझा किया और दावा किया कि मालवीय नगर से आप के विधायक ने जांच अधिकारी पर रिश्वत के बदले एक आरोपी को बचाने और उसके खिलाफ सबूत नष्ट करने का दबाव बनाया. भारती की ओर से आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.
संबित पात्रा ने कहा कि AAP विधायक सोमनाथ भारती के करीबी दोस्त ने जैतपुर में जमीन पर कब्जा कर लिया. इसका एक स्टिंग ऑपरेशन है, जिसमें सब कुछ रिकॉर्ड किया गया है. जहां AAP विधायक जांच अधिकारी को चेतावनी दे रहे हैं.
#WATCH | #DelhiElection2025 | BJP MP Sambit Patra says, "...The kind of language Arvind Kejriwal is using - is not hidden from the people... PM Modi has named AAP very aptly as 'AAP-da' - 'is AAP-da ki sabse badi sampada bhrashtachar hai'... They are synonymous with corruption...… pic.twitter.com/MOguRIlpI0
— ANI (@ANI) February 2, 2025
पात्रा ने कहा कि 10 नवंबर 2023 को जैतपुर इलाके में जमीन हड़पने का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप पत्र भी दायर किया गया था. उन्होंने कहा कि आरोपी आप विधायक का करीबी सहयोगी था, जिसे उन्होंने बचाने की कोशिश की थी. संबित पात्रा द्वारा जारी की गई ऑडियो क्लिप में जांच अधिकारी भारती ने उनपर चार्डशीट दाखिल करने से पहले जांच के कागजों को फाड़ने का दबाव बना रहे थे.
उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने के लिए उन्हें प्रलोभन भी दिया जा रहा है. AAP के लोग हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि भारती की जांच अधिकारी से मुलाकात का वीडियो भी उपलब्ध है, जिसे भाजपा सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करेगी.
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 70 सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार देखना होगा कि दिल्ली की जनता आखिर किसे दिल्ली की गद्दी पर बैठाने वाली है.