Delhi Earthquake: भूकंप का सेंटर धौला कुआं के पास झील वाला पार्क बताया जा रहा है.भूकंप के समय जमीन में जो झटके लगे थे, वह इतने जोरदार थे कि मोटा और विशालकाय पेड़ उखाड़ कर गिर गया.
Trending Photos
Delhi Earthquake: देश की राजधानी दिल्ली में 17 फरवरी की तड़के सुबह 5:36 पर भूकंप आया. भूकंप का सेंटर धौला कुआं के पास झील वाला पार्क बताया जा रहा है. जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी इस पार्क में देखने को मिला. 25 से 30 साल पुराना, बड़ा पेड़ भूकंप के कारण जड़ समेत उखाड़ कर गिर गया.
भूकंप के समय जमीन में जो झटके लगे थे, वह इतने जोरदार थे कि मोटा और विशालकाय पेड़ उखाड़ कर गिर गया. इस बात की पुष्टि यहां के सिक्योरिटी गार्ड अनीश कुमार चौधरी भी कर रहे हैं. अनीश ने बताया कि सुबह जब भूकंप आया था तो वह ड्यूटी पर था. भूकंप के बाद एक बहुत जोर से आवाज आई, वह मौके पर पहुंचा तो देखा दशकों पुराने यह विशालकाय पेड़ जड़ से उखाड़ कर गिर गया. इसकी सूचना उसने अपने ऊपर के अधिकारियों को भी दे दी.
अब सवाल यह उठता है कि आखिर झील वाला यह पार्क ही भूकंप का सेंटर क्यों बना. इस बात की जांच भू वैज्ञानिक भी कर रहे हैं, लेकिन ग्राउंड जीरो पर देखने से पता चला कि कई एकड़ तक फैले इस पार्क में एक बड़ी झील है. जिसमें बरसात का पानी हमेशा जमा रहता है. हाल के दिनों में दिल्ली में बारिश नहीं हुई, बावजूद इसके यहां चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा था. यह पेड़ जहां गिरा है, वहां की मिट्टी भी दलदली थी. वहां की मिट्टी में भी पानी की मात्रा काफी ज्यादा थी.
क्या यह भी एक वजह हो सकती है कि दिल्ली में आए भूकंप का सेंटर धौला कुआं के पास यह झील वाला पार्क है. इस बात की भी जांच की जा रही है. बहरहाल राजधानी भूकंप के मामले में जिस तरह हमेशा से रेड जोन में रहता है. इसको लेकर भूवैज्ञानिक भी कई बार अलर्ट कर चुके हैं. ऐसे में दिल्ली में आए भूकंप और उसका सेंटर धौला कुआं के यह पार्क क्यों था. इन सभी विषयों पर जांच की जा रही है.
Input: मुकेश सिंह