Trending Photos
Crime News: दिल्ली के एक डॉक्टर, दिनेश गौड़, की हत्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कुलेसरा स्थित संजय विहार कॉलोनी में उनके ही मकान में की गई. उनका शव रविवार को उनके कमरे में खून से लथपथ पाया गया. इस हत्या के बाद से दो किरायेदार, एक पुरुष और एक महिला, गायब हैं, जिससे पुलिस की जांच का दायरा इन दोनों पर केंद्रित हो गया है.
डॉक्टर दिनेश गौड़ का शव तब मिला जब उनके बेटे अमन ने उन्हें कॉल किया और फोन बंद आया. अमन को पता चला कि उनके पिता कुलेसरा के मकान पर गए हैं. जब अमन वहां पहुंचे, तो उन्होंने अपने पिता का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दिनेश गौड़ ने 24 जनवरी को एक पुरुष और महिला किरायेदार को अपने मकान में कमरा किराए पर दिया था. इसके बाद 25 जनवरी को दिनेश कुलेसरा आए थे, लेकिन फिर वापस दिल्ली नहीं लौटे. पुलिस का मानना है कि ये किरायेदार इस हत्या के पीछे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दो पश्चिमी विक्षोभ देंगे दस्तक, दिल्ली-NCR में होगी बारिश, गिरेगा तापमान
पुलिस किरायेदारों के बारे में जुटा रही जानकारी
सेंट्रल नोएडा के एसीपी बीएस वीर कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे अमन की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाई हैं और किरायेदारों के बारे में जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस का मानना है कि दिनेश गौड़ की हत्या का राज उनके मोबाइल फोन में छिपा हो सकता है, जो घटना के बाद गायब है. पुलिस कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि दिनेश ने किससे बातचीत की थी.
कमरे का बाहर से लगा था ताला
जिस कमरे में डॉक्टर का शव मिला, उसके दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था. हालांकि, इसकी एक चाबी मृतक के बेटे अमन के पास थी. अमन ने इस चाबी से कमरे का ताला खोलकर शव को बाहर निकाला. ग्रेटर नोएडा में पिछले 15 दिनों में हत्या की यह तीसरी वारदात है. इससे पहले जारचा कोतवाली क्षेत्र के छौलस गांव में दिव्यांग की हत्या और जेवर कोतवाली क्षेत्र के कुरैब गांव से लापता युवक मोनू की हत्या की घटनाएं सामने आई थीं. पुलिस ने पूर्व की दोनों घटनाओं का खुलासा कर दिया है. अब डॉक्टर की हत्या की जांच में भी पुलिस तेजी से काम कर रही है. एसीपी बीएस वीर कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.