Delhi News: जन्मदिन से एक दिन पहले युवक की चाकू मारकर हत्या, बहन पर भी करवाए एसिड अटैक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2612082

Delhi News: जन्मदिन से एक दिन पहले युवक की चाकू मारकर हत्या, बहन पर भी करवाए एसिड अटैक

Delhi Crime News: दिल्ली से एक मामला सामने आया है, जहां एक 20 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक की बहन ने बताया कि इसके पहले उस पर भी बदमाशों ने एसिड से अटैक किया है.

Delhi News: जन्मदिन से एक दिन पहले युवक की चाकू मारकर हत्या, बहन पर भी करवाए एसिड अटैक

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में इस समय अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली के अंबेडकर नगर मगनगीर इलाके में 20 साल के एक लड़के की उसके जन्मदिन के एक दिन पहले चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं मृतक लड़के के ऊपर पहले भी हमले हो चुके थे. इसकी शिकायत भी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी. वहीं मृतक की बहन का कहना है कि बदमाशों नेउस पर भी कई बार एसिड फेंकने की कोशिश की. 

क्या है पूरा मामला? 
मुकूल पर मंगलवार शाम को 4.30 बजे के आस-पास हमला हुआ था. कथित तौर पर आरोपियों ने मृतक पर चाकू से ताबड़ तोड़ चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद मुकूल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक का जन्मदिन अगले दिन 22 जनवरी को था. स्थानीय लोगों के अनुसार, मुकूल और आरोपी पड़ोसी थे.  मृतक की बहन कुसुम का कहना है कि  घटना वाले दिन मेरा भाई घर से बाहर गया था. उसके थोड़े देर बाद चाचा का लड़का चिल्ला कर बाहर बुलाने लगा. जब हम सभी बाहर आए तो देखा कि भाई खून से लथपथ नीचे पड़ा है. आस-पास के लड़कों का कहना है कि इसको ध्रुव नाम के लड़के ने चाकू मारा है. हमने भाई को बचाने के लिए बत्रा हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसको ट्रामा के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था. जब हम वहां पर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने मिडिल क्लास के लिए शिक्षा और टैक्स में मांगी छूट,अगले बजट से ये उम्मीदें

पुलिस कर रही जांच    
वहीं मृतक की बहन का कहना है कि उसके भाई पर 28 बार चाकू से हमला किया गया था. यहां तक की एक ही घाव पर कई बार हमले किए गए थे. वहीं उसका कहना है कि हमलावर पड़ोसी ही है, जिसमें से एक का नाम ध्रुव और दूसरे का नाम सूर्या है. तीसरे का नाम लड़की को नहीं पता, लेकिन चेहरे से पहचान सकती है. इतना ही नहीं इन आरोपियों पर पहले से केस चल रहा है. साथ ही बेल की हमने कैंसिलेशन लगा रखी थी. आरोपी इसको वापस लेने का दबाव बना रहे थे. मृतक की बहन का कहना है कि कई बार एसिड अटैक भी करवाया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.