Delhi Crime: मंगोलपुरी में 18 साल के युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, जानकार पर जानलेवा हमले की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2612862

Delhi Crime: मंगोलपुरी में 18 साल के युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, जानकार पर जानलेवा हमले की आशंका

Delhi Crime News: मंगोलपुरी इलाके में 18 साल के युवक पर तीन से चार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. परिजनों ने जानकार पर जानलेवा हमला करने की आशंका जताई है. 

Delhi Crime: मंगोलपुरी में 18 साल के युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, जानकार पर जानलेवा हमले की आशंका

Delhi Crime News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. एक युवक पर तीन से चार युवकों ने चाकू से हमला किया है. जिन युवकों ने चाकू से हमला किया वह युवक के जानकार बताए जा रहे हैं. युवकों ने किस कारणों से चाकू से हमला किया, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दिल्ली में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन चोरी, झपटमारी, लूट और हत्या जैसी वारदाते आम होती जा रही है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मंगोलपुरी से सामने आया है, जहां बुधवार शाम के समय कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई बार हमला कर दिया. 

दरअसल बुधवार शाम करीब 4 बजे 18 वर्ष के लक्की पर उसके घर के पास में ही परिचित युवकों से मिलने गया था, जहां पर तीन से चार युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. जैसे-तैसे खून से लथपथ गंभीर हालत में लक्की को नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. साथ ही घटना के बाद मौके पर क्राइम टीम भी पहुंची. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: करनाल के माजरा रोडान पावर हाउस में बिजली कर्मचारी ने किया सुसाइड, डिप्रेशन ने ली जान

लक्की के परिजनों ने बताया कि जिन युवकों ने लक्की पर चाकू से हमला किया वो उसके जानकर थे और अक्सर उन लोगों का घर पर आना जाना लगा रहता था. घटना के बाद परिजन अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर जिन युवकों का घर पर आना जाना था, उन्होंने लक्की पर चाकू से हमला क्यों कर दिया.

फिल्हाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ पुलिस ने भी परिजनों की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है और लगातार पूछताछ की जा रही है.

Input: Deepak