Delhi Crime: दिल्ली में पुलिस भी अनसेफ, हेड कांस्टेबल पर अपराधियों ने सर्जिकल ब्लेड से किया हमला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1757580

Delhi Crime: दिल्ली में पुलिस भी अनसेफ, हेड कांस्टेबल पर अपराधियों ने सर्जिकल ब्लेड से किया हमला

Delhi Crime: दिल्ली में बढ़ती अपराधों के बीच एक और वारदात सामने आई है. बीती शाम दो बदमाशों ने दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी को कुछ चोटें भी आई हैं.  

Delhi Crime: दिल्ली में पुलिस भी अनसेफ, हेड कांस्टेबल पर अपराधियों ने सर्जिकल ब्लेड से किया हमला

Delhi Crime: दिल्ली में लगातार हो रही वारदातों की वजह से पहले ही दिल्ली सहमी हुई है. ऊपर से बीती शाम कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दिल्ली के मायापुरी इलाके में पेट्रोलिंग पर निकले एक हेड कांस्टेबल पर दो युवकों ने सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
ANI की खबर के मुताबिक मंगलवार की देर शाम दिल्ली पुलिस में तैनात विक्रांत नाम के एक हेड कांस्टेबल पेट्रोलिंग के लिए मायापुरी इलाके में गए हुए थे. उसी दौरान उनपर दो लोगों हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक जैसे ही वो रेवाड़ी के झुग्गी इलाके में गए उनपर दो लोगों ने हमला कर दिया. युवकों द्वारा हमला होने पर विक्रांत ने उनका मुकाबला किया और खुद को जैसे-तैसे बचाया, लेकिन इसके बावजूद उनके हाथों पर कुछ घाव लग गए. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: हाथापाई के दौरान नाले में गिरा बुजुर्ग, 2 घंटे बाद मिला शव

 

साथी ने बचाया
कांस्टेबल विक्रांत के साथ कांस्टेबल हरीश भी मौजूद थे. जैसे ही बदमाशों ने विक्रांत पर हमला किया, उन्होंने बीच-बचाव करते हुए विक्रांत को बचाया और आरोपियों को काबू कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है. 

आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
इस घटना के बाद पुलिस का बयान सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनसे जानकारी उगलवा रही है. बता दें कि बीते दिनों ही आम आदमी पार्टी द्वारा एलजी के से खराब कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया गया था और उनसे इस्तीफा मांगा था. साथ ही CTI ने भी LG को पत्र लिखकर व्यापारियों की सुरक्षा की गुहार की थी. इसी बीच ये होना दिल्ली के लॉ एंड आर्डर पर पर वाकई सवाल उठाटा है. 

Trending news