Delhi Crime News: दिल्ली से एक मामला सामने आया है, जहां क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने मिलकर जम्मू के खौफ गैंग के आरोपियों को ISBT, कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया है. यह आरोपी गिटारू गैंग के सुमित जंडियाल की हत्या में शामिल थे.
Trending Photos
Delhi News: केंद्रीय रेंज, क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत जम्मू के खौफ गैंग के 3 कुख्यात अपराधियों को दिल्ली के ISBT, कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया है. ये अपराधी जम्मू के प्रतिद्वंद्वी गिरोह गिटारू गैंग के सदस्य सुमित जंडियाल और उनके 2 साथियों की हत्या में शामिल थे. यह घटना 21 जनवरी, 2025 को हुई जब एक व्यक्ति को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. पीड़ित व्यक्ति जम्मू के ज्वेल रोटरी के पास थार वाहन में सवार था.
मामला इसके तहत दर्ज किया गया है
शुरुआत में इस मामले को हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में यह हत्या का मामला बन गया, क्योंकि पीड़ित की पहचान सुमित जंडियाल के रूप में हुई, जो गिटारू गैंग का सदस्य था. गोली लगने से उसकी मृत्यु हो गई. जांच के दौरान यह सामने आया कि गिटारू गैंग और खौफ गैंग के बीच एक लंबी दुश्मनी चल रही थी. सुमित जंडियाल पर हमला, इस दुश्मनी के कारण ही हुआ था. यह हमला खौफ गैंग के सदस्यों द्वारा किया गया था, जिसके चलते उसकी मौत हुई.
ये भी पढ़ें- क्या AAP के खिलाफ कांग्रेस का आक्रामक प्रचार बदल देगा शकूर बस्ती का चुनावी समीकरण?
रेलवे स्टेशन पर ली तलाशी
संशयपूर्ण अपराधियों के बारे में सूचना मिलने और तकनीकी निगरानी के आधार पर, संयुक्त टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी तलाश शुरू की, लेकिन वहां वे नहीं मिले. इसके बाद, टीम ने ISBT कश्मीरी गेट पर तलाशी ली, जहां उन्हें 3 अपराधियों की पहचान की. ये अपराधी हर्ष सिंह उर्फ बंता (22 वर्ष), अरुण कुमार (27 वर्ष) और अभय सिंह (22 वर्ष) थे, जो सभी जम्मू के निवासी हैं. इन तीनों को बीएनएसएस, 2023 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
Input- Raj Kumar Bhati