Delhi News: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. पहले यह कार्यक्रम 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे होना था. अब यह सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा.
Trending Photos
Delhi Next CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. पहले यह कार्यक्रम 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे होना तय था, लेकिन अब यह सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ समय में बदलाव हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और आयोजन स्थल के तौर पर रामलीला मैदान को चुना गया है. हालांकि, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. माना जा रहा है कि 19 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब विपक्ष में रहते हुए दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी. पार्टी विधानसभा में सक्रिय रूप से काम करेगी और सड़क पर भी पूरी ताकत से BJP की नीतियों का विरोध करेगी. राय ने कहा कि 19 फरवरी को विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी और 22 फरवरी को पार्टी के अलग-अलग संगठनों के साथ बैठक करके बीजेपी के वादों को लेकर आवाज उठाई जाएगी. बीजेपी विधायक रवि नेगी के मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोपों पर राय ने कहा कि यह बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अभी विपक्षी नेता की भूमिका निभा रहे हैं, और उन्हें दिल्ली के लोगों की सेवा करने का समय मिला है, जिसे वे खो रहे हैं.
नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर गोपाल राय की चिंता
गोपाल राय ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और कहा कि चुनाव आयोग की चयन समिति में सत्ता पक्ष के दो सदस्य होने के कारण निष्पक्षता को खतरा हो सकता है. राय ने आग्रह किया कि चुनाव आयोग की चयन समिति को न्यायपालिका के देखरेख में गठित किया जाए, ताकि उसकी निष्पक्षता बनी रहे.
ये भी पढ़ें- भगदड़ के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर जेबकतरे हुए बेखौफ, यात्रियों को बनाया शिकार
विजेंद्र गुप्ता के बयान पर गोपाल राय की प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के आम आदमी पार्टी के अस्तित्व को लेकर उठाए गए सवालों पर गोपाल राय ने कहा कि उन्हें पहले अपनी पार्टी के भीतर आत्ममंथन करना चाहिए. राय ने कहा कि बीजेपी के पास न तो कोई विचार है, न ही दृष्टिकोण और न ही दिल्ली के विकास के लिए कोई रोडमैप है.