Delhi Bomb Threat: रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2517649

Delhi Bomb Threat: रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Delhi Bomb Threat News: रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास  यूनिटी वन मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद मॉल में पुलिस के साथ बॉम्ब स्क्वायड टीम भी पहुंचा.

Delhi Bomb Threat: रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है और यह मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शनिवार को रोहिणी के एक मॉल को बम से उड़ान की मिली धमकी है. मॉल में शाम को एक फोन कॉल के जरिए मॉल को उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस प्रशासन हरकत में आई. 

रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास  यूनिटी वन मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद मॉल में पुलिस के साथ बॉम्ब स्क्वायड टीम भी पहुंचा. जिसके बाद सर्च अभियान में पुलिस को मॉल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक यह एक फर्जी कॉल थी.

ये भी पढ़ें: Delhi News: ढांसा बॉर्डर से हरियाणा के इस जिले तक महिलाओं के फ्री बस सेवा शुरू

रोहिणी के मॉल को मिली धमकी को लेकर पुलिस ने कहा कि कॉलर मानसिक तौर पर बीमार है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हैं. 

बता दें कि रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित CRPF स्कूल के पास बम धमाका हुआ था. इसके बाद भी दिल्ली में स्थित CRPF के दो स्कूलों को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

Input: Deepak

Trending news