Delhi News: विधायक बनते ही अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस के गिरफ्त से हत्यारोपी को भगाने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2640771

Delhi News: विधायक बनते ही अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस के गिरफ्त से हत्यारोपी को भगाने का आरोप

Amanatullah Khan: AAP विधायक अमानतुल्लाह के समर्थकों पर हत्या के एक आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का आरोप है. जामिया इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के आरोपी शहवेज खान को गिरफ्तार करने पहुंची. जहां अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस की कार्यवाही में बाधा डाली, जिससे आरोपी को भागने में मदद मिली.

Delhi News: विधायक बनते ही अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस के गिरफ्त से हत्यारोपी को भगाने का आरोप

Delhi News: दिल्ली के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें उनके समर्थकों पर हत्या के एक आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का आरोप है. यह घटना जामिया इलाके की है, जहां क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के आरोपी शहवेज खान को गिरफ्तार करने पहुंची थी. आरोप है कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस की कार्यवाही में बाधा डाली और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ धक्का-मुक्की की, जिसके बाद आरोपी को मौके से भागने में मदद मिली. दिल्ली पुलिस कर्मियों की एक टीम AAP नेता अमानतुल्ला खान के आवास पर पहुंची. उनके समर्थकों पर हत्या के एक आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का आरोप है.

क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम ने जामिया इलाके में रेड किया था, ताकि शहवेज खान को गिरफ्तार किया जा सके, जिस पर हत्या का आरोप था. हालांकि, वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और इस दौरान अमानतुल्लाह खान भी वहां मौजूद थे. पुलिस का आरोप है कि विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पुलिस के साथ झड़प की, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. इसके अलावा आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने एक अन्य आरोपी को भी पुलिस से जबरदस्ती छुड़ा लिया.

इस घटना के बाद, दिल्ली पुलिस की एक टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है. उनसे पूछताछ करने की प्लानिंग बनाई जा रही है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है. इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जामिया इलाके में रेड की थी, लेकिन कुछ स्थानीय लोग पुलिस की कार्यवाही में बाधा डाल रहे थे.

ये भी पढ़ें- हिसार में मेयर बनने के लिए कांग्रेस की तरफ से आए 15 आवेदन

इससे पहले, आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप भी लगाए गए थे. ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  के मनीष चौधरी को 23,639 वोटों से हराया था. अमानतुल्लाह खान को कुल 88,943 वोट मिले, जबकि मनीष चौधरी को 65,304 वोट मिले. चुनाव में जीत के बाद, उन्होंने AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि उन्हें हर दिशा से घेरने की कोशिश की गई. उन्होंने यह भी कहा कि ओखला में कभी गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं आया, लेकिन इस बार राहुल गांधी दो बार यहां आए. इस मामले के बाद, दिल्ली पुलिस ने जामिया में हुई घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले में संबंधित कार्रवाई की जा रही है.