Chandigarh: मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की. वहां पार्टी के आगामी चुनाव रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ.
Trending Photos
Chandigarh News: चंडीगढ़ में मंगलवार को आयोजित एक बैठक में इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की. बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को बुलाया गया था. वहां पार्टी के आगामी चुनाव रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ. मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आगामी नगर निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा या समर्थित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा. इस पर अगले 2 दिनों में निर्णय लिया जाएगा.
कांग्रेस अपनी जीत के बाद ईवीएम को सही मानती
चुनाव लड़ने की इच्छुक उम्मीदवारों से बातचीत की जाएगी ताकि यह तय किया जा सके कि किस क्षेत्र में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा और किस क्षेत्र में समर्थित उम्मीदवारों को उतारा जाएगा. कांग्रेस द्वारा EVM को लेकर उठाए गए मुद्दे पर अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस अपनी जीत के बाद ईवीएम को सही मानती है और हारने पर इसे दोषी ठहराती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी या हरियाणा लोकसभा चुनाव में 5 सीटें जीती थीं, तब EVM का कोई मुद्दा नहीं उठाया गया. अब विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठा रही है.
ये भी पढ़ें- म्हारे लड़कों का नौकरी लगवा दो, पानी तो हम तालाब का भी पी लेंगे, ग्रामीणों की गुहार
भाजपा का है अंदरूनी मामला
दिल्ली चुनाव परिणाम पर अभय चौटाला ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा ने यह बयान दिया था कि अगर कांग्रेस और AAP मिलकर चुनाव लड़ती तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती थी. अगर ऐसा था तो फिर हरियाणा में दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव क्यों नहीं लड़ा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस BJP की बी टीम बन चुकी है और भूपेंद्र हुड्डा तथा दीपेंद्र हुड्डा नहीं चाहते थे कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बने. BJP के प्रदेश अध्यक्ष अनिल विज द्वारा जारी किए गए नोटिस के बारे में अभय चौटाला ने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है और भाजपा के नेता ही इस पर स्पष्टता दे सकते हैं.
Input- VIJAY RANA