सिसोदिया ने स्टिंग को कहा मजाक, इधर CBI ने उनके क्लीन चिट के दावे को झुठला दिया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1337057

सिसोदिया ने स्टिंग को कहा मजाक, इधर CBI ने उनके क्लीन चिट के दावे को झुठला दिया

मनीश सिसोदिया ने बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन को मजाक बताया और कहा कि मेरे पास भी भाजपा का स्टिंग है, कल उजागर करूंगा. उन्होंने एक बयान में कहा कि सीबीआई के अधिकारी ने प्रेशर में आत्महत्या की है, उस अधिकारी पर मेरे खिलाफ FIR करने का दबाव बनाया जा रहा है, हालांकि इसे सीबीआई ने झुठला दिया है.

सिसोदिया ने स्टिंग को कहा मजाक, इधर CBI ने उनके क्लीन चिट के दावे को झुठला दिया

नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बयान का खंडन किया है. सीबीआई ने कहा कि सुसाइड करने वाले अधिकारी का मनीष सिसोदिया से जुड़े जांच में कोई संबंध नहीं है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के बयान को शरारती और भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया है. 

सीबीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि जिन सज्जन अधिकारी स्वर्गीय जितेंद्र कुमार मामले का नाम सिसोदिया घसीट रहे हैं, वो जांच से किसी भी तरह से जुड़े नहीं थे. साथ कहा कि मनीष सिसोदिया को भी किसी तरह की क्लीन चिट नहीं दी गई है. आबकारी नीति मामले की जांच चल रही है. सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया का शरारती और भ्रामक बयान दिल्ली आबकारी नीति मामले में चल रही जांच से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है. 

CBI अधिकारी ने किया प्रेशर में सुसाइड?
आपको बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में दो दिन पहले सीबीआई के अधिकारी ने सुसाइड किया था. उनके बारे में पता लगा है वे जितेंद्र कुमार थे और डिप्टी लीगल एडवाइजरी थे. मेरे खिलाफ जो फर्जी FIR कराई गई है. उसका भी लीगल पॉइंट वही देख रहे थे. उनपर दबाव बनाया गया था कि वे मेरे खिलाफ झूठे सबूत को मंजूरी दें, वे मानसिक दबाव में थे और सुसाइड कर लिया.

घर में रेड कर ली, लॉकर चेक कर लिया, अब क्या करेंगे PM?
दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने दावा किया कि मुझे फंसाने के लिए फर्जी एफआईआर को लीगल बनाने का दबाव अफसोसजनक है. पीएम से कहना चाहता हूं रेड करा ली, फर्जी एफआईआर करा ली, लेकिन इस तरह से फांसी लगाकर अधिकारी आत्महत्या कर रहे हैं. इससे घर उजड़ते हैं. पीएम सोचते हैं कि कैसे सीबीआई का दबाव बनाकर चुनी हुई सरकार गिराऊं.

पीएम मोदी से सिसोदिया ने पूछ तीन सवाल
सिसोदिया ने पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे. पहला जिस अधिकारी पर दबाव था कि वो लीगल साउंड बनाये, उन अधिकारियों को दबाव में क्यों डाला जा रहा है. दूसरा सवाल, क्या केंद्र का काम ऑपरेशन लोटस चलाना रह गया है? और तीसरा सवाल जनता की चुनी हुई सरकार कुचलने के लिए और कितनी कुर्बानी लेंगे?

स्टिंग नहीं बल्कि मजाक है
वहीं बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी काफी दिन से स्टिंग-स्टिंग चिल्ला रही है. कहा रही है कि घपला हो गया. घर में रेड की, मेरे लॉकर तलाशे गए. cbi से कुछ नहीं बना तो बीजेपी ने स्टिंग दे दिया. सिसोदिया ने कहा कि किसी को भी गाड़ी में बैठाकर स्टिंग करा रहे हैं. FIR तक सूत्रों से हुई है. मेरे पास भी स्टिंग है, कल दे दूंगा, लेकिन भाजपा स्टिंग नहीं बल्कि मज़ाक है.