Bulldozer Action: NCR में चला बुलडोजर, गुरुग्राम और गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2642669

Bulldozer Action: NCR में चला बुलडोजर, गुरुग्राम और गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

Bulldozer Action: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मटियाला गांव के पास विकसित हो रही 95 बीघा क्षेत्र में पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया. यह कार्रवाई अवैध निर्माणों को समाप्त करने के लिए की गई.

Bulldozer Action: NCR में चला बुलडोजर, गुरुग्राम और गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

Bulldozer Action: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मटियाला गांव के पास विकसित हो रही 95 बीघा क्षेत्र में पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया. यह कार्रवाई अवैध निर्माणों को समाप्त करने के लिए की गई, जीडीए जोन तीन की प्रवर्तन टीम ने मटियाला गांव के पास फ्रेंड्स कॉलोनी में कार्रवाई की. यहां अशोक जैन नामक सचिव द्वारा 25 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. जीडीए ने यहां बुलडोजर चलाकर बाउंड्रीवॉल और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

इसके बाद, जीडीए की टीम गोविंदधाम कॉलोनी पहुंची, जहां 22 बीघा क्षेत्र में नीरज मलिक और योगेश चौधरी अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे. यहां भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई, जिससे अवैध निर्माण को समाप्त किया. मटियाला गांव में 16 बीघा क्षेत्र में भी अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिस पर बुलडोजर चलाया गया. इसके अलावा, 20 बीघा क्षेत्र में मुकेश वर्मा द्वारा और 12 बीघा क्षेत्र में अन्य अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा था. सभी कॉलोनियों की बाउंड्रीवाल, सड़कें और विद्युत पोल ध्वस्त कर दिए गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में धर्मसभा आयोजन के चलते इन रास्तों पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

इस कार्रवाई के दौरान जीडीए अधिकारी, सचल दस्ता और पुलिस बल मौजूद रहा. कॉलोनाइजरों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. यह कार्रवाई अवैध निर्माणों के खिलाफ जीडीए की सख्त नीति का हिस्सा है. इसी तरह की कार्रवाई गुरुग्राम में भी देखी गई. नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को सोहना ब्लॉक के गांव किरंकी और भिड़वाका में अवैध कॉलोनियों और फार्म हाउस को मलबे में तब्दील कर दिया. किरंकी गांव में करीब ढाई एकड़ में एक नई कॉलोनी काटी जा रही थी, जिसे ध्वस्त किया गया.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!