Gurugram Demolition: गुरुग्राम में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी रखी है, हाल ही में कई दुकानों को ध्वस्त किया गया. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है, जिसमें दुकानदारों को दोबारा उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है.
Trending Photos
Bulldozer Action in Gurugram: दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है. हाल ही में गुरुग्राम में प्रशासन ने कई दुकानों को जमींदोज कर दिया. यह कार्रवाई अवैध कब्जेदारों के खिलाफ की गई है, जिसमें प्रशासन ने न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि अवैध कब्जे पर जुर्माना भी लगाया है. यह कदम प्रशासन की गंभीरता को दर्शाता है कि वे अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त हैं.
एचएसवीपी का अभियान
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने मंगलवार से बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है. पहले दिन, सेक्टर-14 के बाजार में पांच मेज और स्टॉल को जेसीबी से तोड़ा गया. इस अभियान का उद्देश्य बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करना है, ताकि व्यापारियों और ग्राहकों को सुविधा हो.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, लगातार 2 दिन होगी बारिश
दुकानदारों को चेतावनी
प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा कब्जा मिला तो उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना दूसरी बार भी लागू होगा, और तीसरी बार में दुकान को सील कर दिया जाएगा. यह सख्त नियम दुकानदारों को अवैध कब्जे से बचने के लिए प्रेरित करेंगे.
तोड़फोड़ के दौरान हड़कंप
जैसे ही तोड़फोड़ दस्ता बाजार में पहुंचा, दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कुछ दुकानदारों ने तुरंत अपने सामान को अंदर रखना शुरू कर दिया, जबकि कई रेहड़ी-पटरी लगाने वाले दुकानदार सामान लेकर भाग गए. यह स्थिति दर्शाती है कि प्रशासन की कार्रवाई का दुकानदारों पर गहरा प्रभाव पड़ा है.
आगे की योजना
अजमेर सिंह, एचएसवीपी के उपमंडल अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-सात एक्सटेंशन, 10ए, 15, 17, 21, 23ए के बाजारों को जल्द अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा. यह स्पष्ट है कि प्रशासन का रुख अतिक्रमण के खिलाफ है और वे इसे गंभीरता से ले रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में बुलडोजर की कार्रवाई
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ महीनों में गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और दिल्ली में कई बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली हैं. इस दौरान अरबों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त किया गया है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोबारा अवैध कब्जा करने वालों पर अब जुर्माना भी लगाया जाएगा.