Ghaziabad News: गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में स्थित अजंतापुरम योजना की जमीन से आवास एवं विकास परिषद ने बुधवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई में लगभग 500 झुग्गियों को तोड़कर चार हेक्टेयर भूमि को बुलडोजर के माध्यम से कब्जा मुक्त कराया गया.
Trending Photos
Bulldozer Action in Ghaziabad: गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में स्थित अजंतापुरम योजना की जमीन से आवास एवं विकास परिषद ने बुधवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई में लगभग 500 झुग्गियों को तोड़कर चार हेक्टेयर भूमि को बुलडोजर के माध्यम से कब्जा मुक्त कराया गया. प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ लोगों को चेतावनी दी है कि वे फिर से इस खाली जमीन पर कब्जा न करें. अजंतापुरम योजना की जमीन पर अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है, जिससे भविष्य में और भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
400 करोड़ रुपये कीमत की थी जमीन
हिंडन एयरपोर्ट के पास स्थित इस योजना की जमीन पर कबाड़ और ई-वेस्ट का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. लंबे समय से देखरेख न होने के कारण कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हो चुका है, जिससे जमीन की कीमत भी प्रभावित हुई है. अधिकारियों के अनुसार, इस चार हेक्टेयर भूमि की कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये है. अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराना आवश्यक था ताकि भविष्य में इसे विकास के लिए उपयोग किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025 : 2025 में AAP का खेल खत्म या BJP की नई शुरुआत? पढ़ें खास खबर
अवैध कॉलोनियों में की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
गाजियाबाद में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ भी जीडीए का बुलडोजर कार्रवाई में जुटा है. मटियाला गांव में प्रवर्तन जोन-तीन की टीम ने तीन अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस दौरान सड़कों, विद्युत पोल और अन्य निर्माण को ध्वस्त किया गया. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनधिकृत कॉलोनियों में प्लॉट की खरीद-फरोख्त न करें. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि सभी अवैध कॉलोनियों और निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा. इस प्रकार की कार्रवाई से शहर में अव्यवस्था कम करने और विकास को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है.