Haryana Nikay Chunav: कांग्रेस जीरो पर सिमटेगी, भाजपा के नेता प्रमोद विज का चुनावी दावा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2655657

Haryana Nikay Chunav: कांग्रेस जीरो पर सिमटेगी, भाजपा के नेता प्रमोद विज का चुनावी दावा

Haryana News: BJP में पानीपत नगर निगम चुनावों को लेकर जोश का माहौल है. वहीं भाजपा सभी पार्षद अपने-अपने कार्यालयों का उद्घाटन कर रहे हैं. वहीं पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली चुनावों में कांग्रेस सिमट कर जीरो पर चली गई.

Haryana Nikay Chunav: कांग्रेस जीरो पर सिमटेगी, भाजपा के नेता प्रमोद विज का चुनावी दावा

Panipat News: पानीपत नगर निगम चुनावों के लिए BJP में जोश और उत्साह का माहौल है. भाजपा के सभी पार्षद अपने-अपने कार्यालयों का उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक मेयर और पार्षदों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है. इस बीच पानीपत नगर निगम की मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर खनन मंत्री कृष्ण लाल पवार पहुंचे और इस अवसर पर भाजपा के जीतने का विश्वास जताया.
 
BJP निगम चुनावों में भी जीत हासिल करेगी 
कृष्ण लाल पवार ने कहा कि BJP की सरकार ने केंद्र में तीसरी बार जीत हासिल की है और हरियाणा में भी भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि यह जीत महाराष्ट्र चुनाव में भी प्रभावी रही थी और अब इसका असर हरियाणा की नगर पालिका और निगम चुनावों में भी देखने को मिलेगा. पवार ने दावा किया कि भाजपा नगर पालिका और मेयर की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ईवीएम पर आरोप लगाए थे और अब निगम चुनावों में भी इसी तरह की निराधार बातें कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- कृष्ण बेदी का AAP पर हमला, कहा- दिल्ली में AAP की पूरी कैबिनेट जेल में पड़ी थी

कांग्रेस जीरो पर सिमट जाएगी 
पवार ने कांग्रेस को चेतावनी दी कि इस बार भी कांग्रेस के आरोपों का कोई असर नहीं होने वाला है. उन्होंने यह भी बताया कि 25 फरवरी को मेयर उम्मीदवार कोमल सैनी अपना नामांकन भरने जाएंगी और मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. वहीं, पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली चुनावों में कांग्रेस सिमट कर जीरो पर चली गई. ठीक वैसे ही पानीपत नगर निगम चुनावों में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार कांग्रेस एक सीट जीतने में सफल रही थी, लेकिन इस बार वह बिल्कुल भी नहीं जीत पाएगी और जीरो पर सिमट जाएगी. विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं को जल्द मना लिया जाएगा और पार्टी को जीत सुनिश्चित है.

Input- RAKESH BHAYANA