Haryana News: सीएम नायब सिंह सैनी ने करनाल में कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं को BJP में शामिल कराया. इसमें सरदार त्रिलोचन सिंह भी शामिल हैं. बता दें कि इस कदम से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है.
Trending Photos
Karnal News: करनाल में सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं को BJP में शामिल कराया, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सरदार त्रिलोचन सिंह भी शामिल हैं. इस कदम से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. करीब 42 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे ये नेता पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी, वादे की खिलाफत और नीतियों से परेशान थे. इन नेताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी उपस्थित होकर इन नेताओं का स्वागत किया.
CM ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरदार त्रिलोचन सिंह और उनकी टीम का भाजपा में शामिल होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन का समर्थन ह. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इन नेताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं रखेगी. कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें प्रलोभन और डर के जरिए पार्टी में शामिल किया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत विचार का मामला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के कारण ये नेता भाजपा में आए हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana: स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर मनु भाकर और उनके कोच को मिला कोच ऑफ द ईयर का खिताब
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवा मुद्दों पर भी बात की और कहा कि हरियाणा सरकार विदेश भेजने के लिए 600 युवाओं को सहायता प्रदान कर चुकी है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे किसी भी गैरकानूनी तरीके से विदेश न जाएं, जिससे उनके परिवारों और सरकार को समस्याओं का सामना न करना पड़े. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए बसें भेजी हैं जो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी वाली बसें हैं और भगवंत मान को चश्मे का इस्तेमाल करने की सलाह दी. BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने बताया कि निकाय चुनाव के बाद से हरियाणा के विभिन्न जिलों से कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जो भाजपा की नीतियों को समर्थन दे रहे हैं.
Input- KAMARJEET SINGH