Housing Scheme: दिल्ली से ग्रेटर नोएडा में आवासीय प्लॉट की योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब इसके लिए आप 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट की योजना के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. अब इसके लिए इच्छुक लोग 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की लास्ट डेट 25 जनवरी थी, लेकिन लोगों की मांग पर इसे बढ़ाकर 15 फरवरी किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें. प्राधिकरण ने 3 जनवरी को सेक्टर बीटा-2, सिग्मा-2, डेल्टा-2 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 में 10 आवासीय प्लॉट के लिए योजना की शुरुआत की थी.
ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया
इस योजना के तहत अलग-अलग आकार के भूखंड उपलब्ध हैं, जिनका आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ, सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन पत्रों की जांच के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए आवेदन पत्रों को 18 फरवरी तक प्रोसेसिंग फी जमा करने के बाद 21 फरवरी तक सभी संबंधित कागजात प्राधिकरण के पास जमा करने होंगे. इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को सस्ते और सुविधाजनक स्थान पर आवासीय भूखंड उपलब्ध कराना है. आवेदन करने वाले लोगों को ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट के पास अब बना सकेंगे घर, जानें यमुना अथॉरिटी की योजना के बारे में
क्यों बढ़ी डेट
आवेदन की तारीख बढ़ाने से अब ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे और अपने लिए उपयुक्त भूखंड प्राप्त कर पाएंगे. प्राधिकरण ने नागरिकों को इस अवसर का पूरा लाभ उठाने की अपील की है, ताकि वे अपनी आवासीय जरूरतों को पूरा कर सकें.