Anil Vij: अनिल विज के गृह क्षेत्र में बैंक का 34 लॉकर तोड़कर कीमती सामान उड़ा ले गए चोर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1887437

Anil Vij: अनिल विज के गृह क्षेत्र में बैंक का 34 लॉकर तोड़कर कीमती सामान उड़ा ले गए चोर

Anil Vij:  अंबाला शहर के बलदेव नगर इलाके में कॉपरेटिव बैंक के 34 लॉकर तोड़कर उसमें रखा सारा सामान उड़ा देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है चोरों ने बैंक की दीवार में ड्रिल से गड्ढा किया और उसमें दाखिल हुए, जिसके बाद 34 लॉकर को तोड़कर उनसे माल साफ कर दिया. 

Anil Vij: अनिल विज के गृह क्षेत्र में बैंक का 34 लॉकर तोड़कर कीमती सामान उड़ा ले गए चोर

Haryana News: अंबाला के कॉपरेटिव बैंक के 34 लॉकर तोड़कर उसमें से सामान चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में नुकसान कितना हुआ है उसका आंकलन किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

34 लॉकर तोड़ गए चोर
अंबाला शहर के बलदेव नगर इलाके में कॉपरेटिव बैंक के 34 लॉकर तोड़कर उसमें रखा सारा सामान उड़ा देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है चोरों ने बैंक की दीवार में ड्रिल से गड्ढा किया और उसमें दाखिल हुए जिसके बाद 34 लॉकर को तोड़कर उनसे माल साफ कर दिया. बैंक शुक्रवार को बंद हुआ था और शनिवार व रविवार की छुट्टी थी, जिसके बाद बैंक आज खुला तो 34 लॉकर टूटे मिले. 

कैमरों का DVR ले गए चोर
उसमें क्या कुछ था इसको लेकर पुलिस बैंक ग्राहकों के बयान ले रही है. मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार 34 में से 8 लॉकर खाली थे. उसमें कोई सामान नही था, जो बैंक में कैमरे लगे थे उनका DVR भी चोर साथ ले गए हैं. ऐसे में पुलिस को अब आसपास लगे सीसीटीवी का सहारा लेना होगा. जिसका रिकॉर्ड पुलिस इकट्ठा कर रही है.

26 लॉकर में थे गहने
लॉकर रूम में ज्यादातर लोग अपने घर का गोल्ड सेफ रखने के लिए रखते हैं, लेकिन चोरों ने लॉकरों पर ही हाथ साफ कर दिया. जिससे बैंक की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बैंक मैनेजर ने बताया चोर पीछे से बैंक की दीवार में छेद कर घुसे थे. उसके तोड़कर अंदर घुसे. यहां 34 लॉकर तोड़े इनमें से 26 में गहने समेत अन्य कीमती सामान था. चोरों ने लॉकर को कटर से काटकर सामान लेकर चले गए ग्राहकों से बातचीत के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की कितना नुकसान हुआ है.