Haryana News: देश के नक्शे से बहुत जल्द मिटा दिए जाएंगे काले धब्बे, दिल्ली में BJP की सरकार बनने पर बोले अनिल विज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2654126

Haryana News: देश के नक्शे से बहुत जल्द मिटा दिए जाएंगे काले धब्बे, दिल्ली में BJP की सरकार बनने पर बोले अनिल विज

Anil Vij: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देशभर में भाजपा सरकारों की सफलता के परिणामस्वरूप अब हर जगह भगवा रंग दिखाई दे रहा है.  उन्होंने रेखा गुप्ता को दिल्ली की CM 7बनने पर बधाई दी. 

Haryana News: देश के नक्शे से बहुत जल्द मिटा दिए जाएंगे काले धब्बे, दिल्ली में BJP की सरकार बनने पर बोले अनिल विज

Haryana News: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज अपने तीखे जवाबों के लिए जाने जाते हैं. गुरुवार को दिल्ली में रेखा गुप्ता के सीएम पद की शपथ लेने से वह काफी उत्साहित नजर आए. ऐसे में जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश के नक्शे में मौजूद काले धब्बों को बहुत जल्द मिटा दिया जाएगा.

अनिल विज ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा की बेटी को दिल्ली में मुख्यमंत्री के पद से नवाजा गया है, जिससे हरियाणा के लोग भी खुश हैं. इससे पहले सुषमा स्वराज जी भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं. विज ने यह भी कहा कि दिल्ली में पिछले 27 साल से विपक्षी सरकारों के शासन के कारण विकास में रुकावटें आई थीं, लेकिन अब यह बदलाव आ चुका है.

दिल्ली में विकास को लेकर विज ने जताई उम्मीद
विज ने कहा कि दिल्ली में अब विकास की गति तेज होगी. दिल्ली देश की राजधानी है और यहां जो विकास होना चाहिए, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट साथियों द्वारा किया जाएगा.उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देशभर में भाजपा सरकारों की सफलता के परिणामस्वरूप अब हर जगह भगवा रंग दिखाई दे रहा है. यदि देश का नक्शा भी देखा जाए तो सारा भगवा नजर आता है, कहीं-कहीं पर ही काले धब्बे हैं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इन काले धब्बों को भी मिटा दिया जाएगा और वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिलेगी करारी हार
हरियाणा में आगामी निकाय चुनावों को लेकर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पहले ही हार की भूमिका बना रही है, क्योंकि उन्हें अपनी हार का अंदाजा है. विज ने दावा किया कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने चला बुलडोजर, 150 करोड़ की सरकारी जमीन हुई कब्जामुक्त

डिपोर्ट हुए भारतीयों के लिए हरियाणा सरकार की पहल
अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के मुद्दे पर विज ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है क्योंकि डिपोर्ट हुए लोगों को दुख हुआ है. यह भारतीयों के सुख-दुख में भागीदारी का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार डिपोर्ट हुए लोगों को बस के माध्यम से लाने के लिए मदद करेगी, साथ ही फूड पैकेट भी भेजे जाएंगे ताकि लंबी यात्रा के बाद उन्हें भोजन मिल सके. विज ने इस मुद्दे पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डिपोर्ट हुए लोगों के लिए उचित व्यवस्था करें और फूड पैकेट के साथ बस भेजें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

Input- VIJAY RANA