Ambedkar Nagar Building Collapse: दिल्ली के अंबेडकर नगर में आज शाम 2 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जहां कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. वहीं कई दबे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.
Trending Photos
Delhi Building Collapse: राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर के दक्षिणपुरी के जे ब्लॉक में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब लगभग दोपहर 4:24 बजे के आसपास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दो मंजिलें भरभरा कर नीचे गिर गई, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है. जहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं कई लोगों को बाहर भी निकाल लिया गया है.
दिल्ली: अंबेडकर नगर में गिरी निर्माणधीन इमारत
कई मजदूरों के दबे होने की आशंका#delhi #DelhiNews #LatestNews @ManuTeotia1 pic.twitter.com/wQFB6jdVRQ— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) July 6, 2023
अंबेडकर नगर में घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बता दें कि दिल्ली में रुक-रुककर हो रही बरसात के बीच साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का 2 फ्लोर भरभराकर नीचे गिर गया. इसमें कई लोग फंस गए हैं. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करने में लगी हुई है. मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है, जिसे फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस एहतिहास से काम कर रही है.
4:24 पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर रेस्कयू ऑपरेशन जारी
डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 4:24 बजे के आसपास पुलिस कंट्रोल रूम को इस हादसे के बारे में सूचना मिली थी. अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में चल रहा नानकी पब्लिक स्कूल
मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में नानकी पब्लिक स्कूल चलाया जा रहा था, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाया जाता है. हालांकि आज बारिश होने के चलते बच्चों की पहले ही छुट्टी कर दी गई थी.
Input: मुकेश सिंह