Faridabad: फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले लोगों को होगा फायदा, आगरा नहर सड़क को बनाया जाएगा चार लेन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2539792

Faridabad: फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले लोगों को होगा फायदा, आगरा नहर सड़क को बनाया जाएगा चार लेन

एनसीआर क्षेत्र में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली आगरा नहर सड़क को चार लेन बनाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. यह परियोजना हरियाणा और यूपी सरकार के बीच सोमवार को साइन होने वाले एमओयू के बाद शुरू होगी.

Faridabad: फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले लोगों को होगा फायदा, आगरा नहर सड़क को बनाया जाएगा चार लेन

Faridabad: एनसीआर क्षेत्र में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली आगरा नहर सड़क को चार लेन बनाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. यह परियोजना हरियाणा और यूपी सरकार के बीच सोमवार को साइन होने वाले एमओयू के बाद शुरू होगी. इस परियोजना का उद्देश्य 50 हजार लोगों को राहत प्रदान करना है. 

सड़क निर्माण की प्रक्रिया
इस सड़क का निर्माण जनवरी में शुरू किया जाएगा. ग्रेटर फरीदाबाद में आगरा नहर के साथ लगभग 30 किलोमीटर लंबी सड़क है, जो सेक्टर-65 साहूपुरा से कालिंदीकुंज को जोड़ती है. वर्तमान में, यह सड़क दो लेन की है, जिससे अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. 

ये भी पढ़ें: ठंड के लिए करना होगा इंतजार? IMD ने जारी किया नया अपडेट, 7 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम

जाम की समस्या
कालिंदीकुंज, खेड़ीपुल और पल्ला जैसे क्षेत्रों में जाम की स्थिति सबसे खराब है. सुबह और शाम के पीक ऑवर में, 5 मिनट की दूरी तय करने में लोगों को आधे से एक घंटे का समय लग जाता है. यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए काफी परेशानियों का कारण बनती है.  

एमओयू और सर्वे की तैयारी
यूपी और हरियाणा सरकार के बीच एमओयू साइन के बाद फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने इसकी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. लखनऊ में आयोजित समारोह में एमओयू साइन होने के बाद यूपी सिंचाई विभाग सर्वेक्षण शुरू करेगा.

फ्लाईओवर और खर्च
इस परियोजना में फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा, जैसे चंदावली चौक, आईएमटी, सेक्टर-8 बढ़ौली, बीपीटीपी चौक, खेड़ी कट और पल्ला. इस योजना पर  करीब 278 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!