Haryana News: 45 लाख खर्च करने के बाद करनाल का अनुज अमेरिका में फंसा, डिपोर्ट होकर लौटा घर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2648901

Haryana News: 45 लाख खर्च करने के बाद करनाल का अनुज अमेरिका में फंसा, डिपोर्ट होकर लौटा घर

Karnal News: हरियाणा के करनाल का  अनुज कुमार 45 लाख रुपये खर्च करके अमेरिका जाने का सपना देखा था. अब उसे अमेरिकी सरकार ने डिपोर्ट कर दिया है. बता दें कि अनुज ने एक एजेंट के माध्यम से यह यात्रा की थी और वह डोंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था. 

अनुज कुमार के पिता

Karnal News: करनाल के जुंडला गांव के निवासी अनुज कुमार, जिन्होंने 45 लाख रुपये खर्च करके अमेरिका जाने का सपना देखा था. अब अमेरिकी सरकार ने डिपोर्ट कर दिया है. अनुज ने एक एजेंट के माध्यम से यह यात्रा की थी और वह डोंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था. परिवार के मुताबिक, अनुज ने दूसरों को देखकर विदेश जाने का मन बना लिया था, जिसके कारण परिवार ने अपनी सारी जमा-पूंजी इकट्ठा करके उसे बाहर भेजने का निर्णय लिया. हालांकि, अनुज अमेरिका में फंस गया और अंतत उसे वापस भेज दिया गया.

इतने लाख रुपे लिा था उधार
अनुज के भाई ने बताया कि उनके भाई ने 45 लाख रुपये उधारी लेकर अमेरिका का रुख किया था. परिवार ने अपनी संपत्ति बेचकर और रिश्तेदारों से उधारी लेकर यह रकम जुटाई थी. शुरू में एजेंट ने वादा किया था कि वह पैसे किस्तों में लेगा, लेकिन जब अनुज वहां फंस गया तो एजेंट ने पैसे की मांग करना शुरू कर दी. अनुज के पिता ने कहा कि एजेंटों के वादे हमेशा अलग होते हैं और वे अपनी शर्तें बदल देते हैं, जिससे परिवार को काफी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Next CM: कौन होगा दिल्ली का CM? कल विधायक दल की बैठक के बाद लग सकती है मुहर

बच्चों की सुरक्षा का रखें ध्यान
सरपंच ने भी इस घटना पर चिंता जताई और कहा कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी परिवारों को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. सरपंच ने यह भी कहा कि अगर बच्चों को विदेश भेजना है तो सरकार को खुद यह काम करना चाहिए, ताकि बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके. परिवार और सरपंच की यह अपील है कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए एजेंटों पर कड़ी नजर रखी जाए और सरकार की ओर से मदद प्रदान की जाए.

Input- KAMARJEET SINGH