Delhi News: सचदेवा ने आतिशी को घेरा, कहा- कुर्सी पर बैठकर भी मुख्यमंत्री नहीं बनीं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2650362

Delhi News: सचदेवा ने आतिशी को घेरा, कहा- कुर्सी पर बैठकर भी मुख्यमंत्री नहीं बनीं

Delhi Election: आतिशी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित क्यों नहीं किया जा सका. वहीं BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए आतिशी से ही सवाल कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अकेली ऐसी नेता हैं, जो कुर्सी पर बैठने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बनीं.

Delhi News: सचदेवा ने आतिशी को घेरा, कहा- कुर्सी पर बैठकर भी मुख्यमंत्री नहीं बनीं

Delhi News: AAP की नेता आतिशी ने दिल्ली में BJP पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित क्यों नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने में सफल नहीं हो पाई है. इस पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए आतिशी से सवाल किया कि वह अकेली ऐसी नेता हैं, जो कुर्सी पर बैठने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बनीं.

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी को यह पूछने का हक नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन है, क्योंकि वह खुद ही एकमात्र उदाहरण हैं. जो कुर्सी पर बैठने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बनीं. भाजपा दिल्ली की जनता के प्रति जवाबदेह है और हम उनसे ही जवाब देंगे. उन्होंने आगे कहा कि AAP (आतिशी) ने कभी यह नहीं बताया कि जब 5 महीनों तक आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री जेल में था, तब मुख्यमंत्री कौन था? आतिशी को अब कुछ कहने के लिए नहीं बचा है. वह किस्मत से विधायक तो बन गईं, लेकिन उनकी पार्टी के ही लोग उन्हें नेता प्रतिपक्ष मानने को तैयार नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें- Weather: इस दिन बर्फबारी और फिर होगी बारिश, जानें हरियाणा में अगले 5 दिन का वेदर

सचदेवा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि AAP आंतरिक संघर्षों का सामना कर रही है. इसका असर उनके नेतृत्व पर साफ दिख रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी बार-बार मुख्यमंत्री पद की गरिमा को नुकसान पहुंचा चुकी हैं और अब भी निराधार बयानबाजी कर रही हैं. सचदेवा ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी में सत्ता संघर्ष जारी है, और इससे पहले आतिशी को अपनी पार्टी की आंतरिक स्थिति पर ध्यान देना चाहिए, बजाय भाजपा पर टिप्पणी करने के.