Delhi Excise Scam: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष एकजुट होता नजर आ रहा है. AAP को तेलंगाना के CM KCR, शिवसेना नेता संजय राउत, सीताराम येचुरी, केरल के CM पिनाराई विजयन, झारखंड के CM हेमंत सोरेन, सपा नेता अखिलेश यादव सहित अलग-अलग पार्टियों के नेताओं का समर्थन मिल रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को सिसोदिया को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने CBI को सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड दे दी है. वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद AAP ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना विरोध प्रदर्शन किया. वहीं अब सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद AAP को विपक्ष का साथ मिलता भी नजर आ रहा है.
रविवार को डिप्टी सिसोदिया के पूछताछ में जाने से पहले ही AAP की तरफ से उनकी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर की गई थी, जो सच हुई. 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष एकजुट होता नजर आ रहा है. तेलंगाना के CM KCR, शिवसेना नेता संजय राउत, सीताराम येचुरी, केरल के CM पिनाराई विजयन, झारखंड के CM हेमंत सोरेन, सपा नेता अखिलेश यादव सहित अलग-अलग पार्टियों के नेताओं का समर्थन मिल रहा है. कोई इसे अडानी से मुद्दे से भटकाने का प्रयास तो कोई इसे BJP की तानाशाही बता रहा है.
सपा नेता अखिलेश यादव
सपा नेता अखिलेश यादव ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद कहा कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के खिलाफ भी है.
दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लानेवाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ़्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के ख़िलाफ़ भी है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटें हराकर देगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2023
झारखंड CM हेमंत सोरेन
झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को राज्य सरकार की आवाजों पर हमला बताया है.
The arrest of Delhi Deputy Chief Minister Shri @msisodia’ is disappointing & disheartening. This is yet another brazen attempt to attack and suppress voices of democratically elected state governments which are working hard for people especially the marginalised and their issues.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 27, 2023
केरल के CM पिनाराई विजयन
केरल के CM पिनाराई विजयन ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा कि केन्द्र सरकार विपक्ष को डराने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करता है.
The arrest of @msisodia by CBI is another example of how @BJP4India misuses the Union Government's agencies to intimidate the opposition. It's a blatant abuse of power and an attack on democracy. Such repression undermines the very foundation of our nation and should be resisted.
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) February 27, 2023
शिवसेना नेता संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद कहा कि 'जिस तरह से भाजपा विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रही है, मुझे डर है कि भविष्य में भाजपा नेताओं का क्या होगा जब वे सत्ता से बाहर होंगे. क्या होगा यदि उन्हें समान रूप से सताया/गिरफ्तार किया गया हो? उनकी मदद के लिए कौन आएगा?'
The way BJP is arresting Opposition Leaders, I dread, what will happen to BJP leaders in future when they will be out of power. What if they are similarly persecuted/arrested? Who will come to their help? @ArvindKejriwal @OfficeofUT #ManishSisodiaArrested pic.twitter.com/PgSB7xN3W1
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 26, 2023
तेलंगाना CM KCR
तेलंगाना के CM KCR ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि ये अडानी के मुद्दे से ध्यान हटकाने का प्रयास है.
CM Sri KCR has condemned the arrest of Delhi Deputy CM Sri @msisodia by the CBI. Hon'ble CM has opined that the arrest is an attempt to divert people's attention from the Prime Minister and Adani nexus.
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) February 27, 2023
तेजस्वी यादव का ट्वीट
दिल्ली के शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी आश्चर्यजनक नहीं। CBI/ED जैसी संस्थाएं अब स्वायत्त नहीं बल्कि BJP के आनुषांगिक संगठन है। हमारी पार्टी और हम तो शुरू से ही इनके निशाने पर रहे है। विपक्ष के सभी दलों को एकताबद्ध होकर इन संस्थाओं के स्वायत्त चरित्र की बहाली का आन्दोलन करना चाहिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 27, 2023
कांग्रेस नेता ने भी ट्वीट कर उठाए सवाल
दिल्ली की राजनीति में कांग्रेस हमेशा से AAP के विपक्ष में खड़ी रही है. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए कहा कि 'सिसोदिया की गिरफ्तारी से आज दिल्ली को न्याय की उम्मीद बढ़ी होगी'. वहीं इस मामले में देर शाम कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने CBI, ED और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं को BJP के राजनीतिक प्रतिशोध का साधन बताया है.
.@INCIndia has always held the belief that institutions like ED, CBI & Income Tax Dept have become instruments of political vendetta & harassment under Modi Sarkar. These institutions have lost all professionalism. Oppn leaders are selectively targeted to destroy their reputation
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 27, 2023