BJP में है अंदरूनी कलह, तो फिर दिल्ली कैसे चालाएंगे: आतिशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2649593

BJP में है अंदरूनी कलह, तो फिर दिल्ली कैसे चालाएंगे: आतिशी

Delhi Assembly Election: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. आने वाले चुनावों में दोनों पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी कर रही हैं. आम आदमी पार्टी अपने विकास कार्यों और मोहल्ला क्लीनिक जैसे योजनाओं को लोगों के सामने रख रही है.

BJP में है अंदरूनी कलह, तो फिर दिल्ली कैसे चालाएंगे: आतिशी

Atishi News: दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने बीजेपी की आंतरिक कलह और नेतृत्व संकट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा तय नहीं कर पाई है, जो पार्टी के भीतर मची उथल-पुथल को दर्शाता है.

नेतृत्व संकट पर उठाए सवाल
आतिशी ने कहा कि बीजेपी की 'विपदा सरकार' पूरी तरह से दिशाहीन है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में अंदरूनी झगड़े और गुटबाजी के चलते अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए कोई नाम सामने नहीं आया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की हालत ऐसी है कि जनता के सामने चेहरा दिखाने लायक कोई नेता ही नहीं है.

AAP का आत्मविश्वास और बीजेपी की चुनौतियां
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के बीच अपनी सेवा और विकास कार्यों के लिए जानी जाती है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के पास न तो दिल्ली के लिए कोई योजना है और न ही कोई ऐसा नेता जो जनता का विश्वास जीत सके. आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बार-बार बीजेपी को नकारा है और इस बार भी वही होगा.

बीजेपी की सफाई और पलटवार
इस बीच, बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ऐसे बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सामूहिक नेतृत्व में विश्वास रखती है और सही समय पर मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा की जाएगी.

आगे की सियासी लड़ाई तेज
दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. आगामी चुनावों में दोनों पार्टियां पूरी ताकत से उतरने की तैयारी कर रही हैं. जहां एक ओर आप अपनी विकास योजनाओं और मोहल्ला क्लीनिक जैसे मॉडल को सामने रख रही है, वहीं बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दों और केंद्र सरकार की योजनाओं पर भरोसा जता रही है.

जनता की नजरें चुनावी समर पर
अब देखना होगा कि बीजेपी अपनी आंतरिक कलह को संभाल पाती है या नहीं. साथ ही, आम आदमी पार्टी की यह रणनीति कि बीजेपी के नेतृत्व संकट को जनता के सामने बड़ा मुद्दा बनाया जाए, कितनी कारगर साबित होती है. दिल्ली की सियासत गरमा गई है और जनता का फैसला आने वाला समय तय करेगा.

ये भी पढ़िए-  धौला कुआं में बार-बार भूकंप का केंद्र क्यों बन रहा पार्क? वैज्ञानिक करेंगे परीक्षण