Congress: कांग्रेस को अक्टूबर में मिल जाएगा नया अध्यक्ष, इस तारीख को होगा चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow11323690

Congress: कांग्रेस को अक्टूबर में मिल जाएगा नया अध्यक्ष, इस तारीख को होगा चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तारीख सामने आ गई है. गुलाम नबी आजाद के बाद इस्तीफे के बाद पार्टी अब अध्यक्ष के चुनाव में देरी नहीं करना चाहती है.

Congress: कांग्रेस को अक्टूबर में मिल जाएगा नया अध्यक्ष, इस तारीख को होगा चुनाव, जानें पूरा शेड्यूल

Congress President Election: कांग्रेस को अक्टूबर महीने में नया अध्यक्ष मिल जाएगा. रविवार को पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति (CWC) की बैठक में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अहम फैसला लिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष को चुनने के लिए पार्टी द्वारा 17 अक्टूबर को चुनाव आयोजित कराया जाएगा. चुनाव संपन्न होने के बाद 19 अक्टूबर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीडब्ल्यूसी बैठक में सोनिया गांधी वर्चुअली रूप से शामिल हुईं. बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने ही की. स्वास्थ्य जांच के लिए सोनिया गांधी विदेश दौरे पर हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का पूरा शेड्यूलः

-अधिसूचना 22 सितंबर
-नामांकन 24 सितंबर
-नामांकन की अंतिम तारीख 30 सितंबर
-17 अक्टूबर को चुनाव
-19 अक्टूबर को मतगणना

कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष?

सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन भरने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी. चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और इसके नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे.

राहुल गांधी ने दे दिया था इस्तीफा

2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार मिलने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में फिर से पार्टी की बागडोर संभाली थी. सोनिया गांधी ने भी अगस्त 2020 में पार्टी के एक वर्ग द्वारा खुले विद्रोह के बाद पद छोड़ने की पेशकश की थी. कांग्रेस का जी -23 समूह लंबे समय से पार्टी में बदलाव की मांग करते आ रहा है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news