राहुल गांधी मेरे बेहद पास आकर चिल्लाने लगे, मैं असहज हो गई... अच्छा नहीं लगा, BJP MP फांगनोन कोन्याक का दावा
Advertisement
trendingNow12565611

राहुल गांधी मेरे बेहद पास आकर चिल्लाने लगे, मैं असहज हो गई... अच्छा नहीं लगा, BJP MP फांगनोन कोन्याक का दावा

Phangnon Konyak News: बीजेपी की राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. कोन्याक ने दावा कि राहुल उनके ऊपर चिल्ला रहे थे और वह इससे असहज महसूस कर रही थीं.

राहुल गांधी मेरे बेहद पास आकर चिल्लाने लगे, मैं असहज हो गई... अच्छा नहीं लगा, BJP MP फांगनोन कोन्याक का दावा

Parliament News: संसद में गुरुवार को पक्ष-विपक्ष के बीच जो कुछ हुआ, एक सुखद लोकतंत्र में उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और सत्ताधारी NDA के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए. पार्टी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया. इस धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए. लेकिन, बाद में बीजेपी की राज्यसभा सदस्य फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने दावा किया कि वह राहुल गांधी के अचानक पास आने और चिल्लाने से असहज महसूस कर रही थीं.

सभापति को पत्र में राहुल की शिकायत

कोन्याक ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, 'मकर द्वार की सीढ़ियों के नीचे हाथ में तख्ती लेकर खड़ी थी. सुरक्षाकर्मियों ने वहां घेराबंदी कर दूसरे दलों के सांसदों के प्रवेश के लिए एक रास्ता बनाया हुआ था. उसी समय राहुल गांधी अपनी पार्टी के अन्य सांसदों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए अलग रास्ता बनाया हुआ था. उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और वह मेरे इतने करीब थे कि एक महिला सदस्य होने के नाते मैं बहुत असहज महसूस कर रही थी. मैं भारी मन से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को छोड़ते हुए एक तरफ हट गई. लेकिन मुझे लगा कि किसी भी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.'

पत्र में कोन्याक ने लिखा है, 'मैं नागालैंड के अनुसूचित जनजाति समुदाय से हूं और मैं एक महिला सदस्य हूं. मेरे सम्मान और स्वाभिमान को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गहरी ठेस पहुंचाई है. इसलिए अध्यक्ष महोदय, मैं आपसे संरक्षण की मांग करती हूं.'

'पूर्वोत्तर का अपमान हुआ'

असम गण परिषद (AGP) सांसद बीरेंद्र प्रसाद बैश्य ने कहा, 'वह (कोन्याक) पूर्वोत्तर क्षेत्र से चुनी गई एक सम्माननीय महिला सदस्य हैं. आज जो घटना हुई वह लोकतंत्र, संसद के निर्वाचित सदस्य और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों का अपमान है. उन पर यह हमला पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों पर हमला है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखा है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और कड़ी कार्रवाई चाहते हैं.'

आंबेडकर के अपमान से जुड़े मुद्दे पर संसद में घमासान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में बयान के दौरान आंबेडकर के कथित अपमान पर विपक्ष आगबबूला है. गुरुवार को विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इस दौरान उनकी कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए. सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ, राहुल ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सदस्यों को संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की.

यह भी पढ़ें: किसने किसे धक्का दिया? BJP के दो सांसद ICU में, कांग्रेस ने जारी किया पहले का वीडियो

संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि भाजपा सदस्यों ने संसद परिसर में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जो भाजपा की तानाशाही को दिखाता है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया, 'राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे. उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया.'

संसद में धक्कामुक्की में घायल BJP सांसद मुकेश राजपूत से PM Modi ने की बात, पूछा हाल चाल; देखें VIDEO

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे.' राहुल गांधी ने दावा किया कि खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे विपक्ष को फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है.' उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है.

विपक्ष के कई सदस्य आज नीले रंग के कपड़े पहन कर संसद पहुंचे थे और उनके हाथ में बाबासाहेब की तस्वीर वाली तख्तियां थीं. नीला रंग आंबेडकर और उनके विचारों के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. अक्सर सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नीले रंग की साड़ी पहन रखी थी. शाह की टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में बुधवार से गतिरोध बना हुआ है. (एजेंसी इनपुट)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news