ADR Report: कौन है देश की सबसे अमीर पार्टी, किसकी दल की गिरी संपत्ति, ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow11855905

ADR Report: कौन है देश की सबसे अमीर पार्टी, किसकी दल की गिरी संपत्ति, ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ADR Report On Assets Of Political Parties: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कौन सी पार्टी देश की सबसे अमीर पार्टी है और किस दल की संपत्ति में गिरावट आई है. दरअसल एडीआर की रिपोर्ट में राजनीतिक पार्टियों की घोषित संपत्ति और देनदारियों का विश्लेषण किया गया है. 

ADR Report: कौन है देश की सबसे अमीर पार्टी, किसकी दल की गिरी संपत्ति, ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ADR Report On Assets Of BJP: वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान देश के 8 प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. राजनीतिक दलों की संपत्ति वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 8829.158 करोड़ हो गई है, जिसमें भाजपा ने सबसे ज्यादा 6,046.81 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. .

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 8 राष्ट्रीय दलों की घोषित कुल संपत्ति 7,297.61 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2021-22 के में बढ़कर 8,829.15 करोड़ रुपये हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बीजेपी की घोषित संपत्ति कुल 4,990.19 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 21.17 फीसदी बढ़कर 6,046.81 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, 2020-21 के दौरान कांग्रेस की घोषित संपत्ति कुल 691.11 करोड़ रुपये थी, जो 2021-22 के दौरान 16.58 प्रतिशत बढ़कर 805.68 करोड़ रुपये हो गई.

बसपा की सालाना संपत्ति में गिरावट

रिपोर्ट के अनुसार, मायावती की BSP अपनी सालाना घोषित संपत्ति में कमी दिखाने वाली इकलौती राष्ट्रीय पार्टी है. 2020-21 में बसपा की कुल संपत्ति 732.79 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 5.74 प्रतिशत घटकर 690.71 करोड़ रुपये हो गई.

रिपोर्ट में बताया गया कि टीएमसी की संपत्ति 2020-21 में 182.001 करोड़ रुपये थी जो 2021-22 में 151.70 फीसदी के उछाल के साथ 458.10 करोड़ रुपये हो गई. सबसे तेज उछाल टीएमसी की संपत्ति में ही देखने को मिली है.

लेटेस्ट रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए 8 राष्ट्रीय पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीआई (एम), एआईटीसी और एनपीपी की घोषित संपत्ति और देनदारियों का विश्लेषण किया गया है.

एनसीपी-सीपीआई की संपत्ति बढ़ी

रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की संपत्ति भी वित्त वर्ष 2021-22 में 30.93 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 74.54 करोड़ रुपये हो गई. जबकि, सीपीआई की संपत्ति वित्त वर्ष 2020-21 में 14.05 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 में 15.72 करोड़ रुपये हो गई. माकपा की संपत्ति वित्त वर्ष 2020-21 में 654.79 करोड़ रुपये थी जो वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 735.77 करोड़ रुपये हो गई है.

सबसे ज्यादा कांग्रेस पर बकाया

एडीआर ने रिपोर्ट में इन राष्ट्रीय दलों की देनदारी का भी जिक्र किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी 8 दलों पर 2020-21 में 103.555 करोड़ रुपये की देनदारी थी जिसमें सबसे ज्यादा 71.58 करोड़ रुपये कांग्रेस पर बकाया था. इसके बाद माकपा पर 16.109 करोड़ रुपये की देनदारी थी.

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में कांग्रेस की देनदारी घटकर 41.95 करोड़, माकपा की देनदारी घटकर 12.21 करोड़ रुपये पर आ गई. जबकि, बीजेपी ने 5.17 करोड़ रुपये की देनदारी घोषित की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के बीच, पांच पार्टियों ने देनदारियों में कमी की घोषणा की है. कांग्रेस की देनदारी 29.63 करोड़ रुपये घट गई. वहीं बीजेपी की 6.035 करोड़ रुपये, माकपा 3.899 करोड़ रुपये, एआईटीसी 1.30 करोड़ रुपये और एनसीपी की देनदारी में 1 लाख रुपये की कमी आई है.

रिपोर्ट के अनुसार, सीपीआई ने दोनों वर्षों में 6.28 लाख रुपये घोषित किए हैं. बसपा और एनपीपी ने वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देनदारियों के रूप में शून्य राशि घोषित की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीएआई की गाइडलाइंस के बावजूद राजनीतिक दलों को उन वित्तीय संस्थानों, बैंकों या एजेंसी के नाम का खुलासा नहीं करती हैं, जहां से उन्होंने कर्ज लिया है.

(इनपुट-IANS)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news