Jharkhand News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, चाईबासा में मिले पांच किलो आईईडी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2357569

Jharkhand News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, चाईबासा में मिले पांच किलो आईईडी

Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों ने पांच किलो आईईडी विस्फोटक बरामद किया है. विस्फोटक को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया है.

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने टोंटो थाना क्षेत्र से पांच किलो आईईडी विस्फोटक बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए माओवादी इस तरह के विस्फोटक को जंगल में लगाते हैं. सुरक्षाकर्मी कई महीनों से विस्फोटकों को जंगल में ढूंढने का सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत रविवार को टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और प्रधान घाट के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में जांच की गई.

इसी दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ. सुरक्षा के दृष्टिकोण से आईईडी विस्फोटक को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया. माओवादी सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में छुपे रहते हैं. वो जंगल में विस्फोटक बिछाकर जवानों को शिकार बनाते हैं. ताकि एक साथ कई सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतारा जा सके, लेकिन देश के जवान माओवादियों के इस मंसूबे को लगातार असफल कर रहे हैं. भाकपा माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए इस तरह के विस्फोटक जिले के टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में जंगलों में लगाया गया था. विस्फोटक बरामद होना सुरक्षआबलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

बता दें कि विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिछले साल 10 अक्टूबर 2023 से शुरू सर्च ऑपरेशन के तहत कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटंबा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ टोंटो थाना के हुसिपी, राजाबासा, तुम्हाबाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया गांवों के सीमावर्ती इलाकों में विस्फोटक पदार्थ की तलाश की जा रही है

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक छोड़कर क्यों चली गईं ममता बनर्जी? चिराग पासवान ने किया बड़ा खुलासा

Trending news