Bettiah Kidnapping: बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बेतिया पुलिस ने पीनू डॉन के कई ठिकाने पर इश्तेहार चिपका दिया है. पीनू डॉन की पत्नी श्रद्धा जिस स्कूल की संचालिका है, उस जीडी गोयनका स्कूल पर भी बेतिया पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने बैंड बाजा के साथ बारात निकालकर पीनू डॉन के कई ठिकानों पर इश्तेहार चिपकाया है.
शिवपूजन महतो के अपहरण केस के मुख्य अभियुक्त पीनू डॉन पर बेतिया पुलिस का शिकंजा कसता ही नजर जा रहा है. पुलिस द्वारा उनके ठिकानों पर इश्तेहार चिपकाया जा रहा है.
बेतिया पुलिस ने पीनू डॉन के एक के बाद एक कई ठिकाने पर बैंड बाजा के साथ बारात निकालकर इश्तेहार चिपकाया है.
बेतिया शहर के होटल पुष्पांजलि पर भी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. यहां भी बेतिया पुलिस ने बैंड बाजा के साथ बारात निकालकर इश्तेहार चिपकाया है.
एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में बेतिया पुलिस ने पीनू डॉन के संयुक्त परिवार वाले एक घर पर भी इश्तेहार चिपका दिया है.
बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि माननीय न्यायालय से इश्तेहार मिलने पर पीनू डॉन के ठिकाने पर चिपकाया गया है. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी)
ट्रेन्डिंग फोटोज़