‘मंत्री के भाई की गिरफ्तारी नहीं हो रही...’ तेजस्वी यादव ने बेतिया अपहरण का CCTV फुटेज दिखाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2598205

‘मंत्री के भाई की गिरफ्तारी नहीं हो रही...’ तेजस्वी यादव ने बेतिया अपहरण का CCTV फुटेज दिखाया

Bettiah Kidnapping: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेतिया में हुए अपहरण का वीडियो जारी करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने मंत्री के भाई की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाए हैं.

बेतिया अपहरण

बेतिया: बिहार में बेतिया से अपहरण का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को शिवपूजन महतो को दबंग पिनु ने बंदूक के दम पर जबरन गाड़ी में बैठाकर एक बड़े होटल में लेकर जाता है और वहां से कुछ देर बाद उसे वापस भेज दिया जाता है. युवक ने बताया कि होटल में उससे जबरन जमीन लिखवाया गया है. वहीं मामला सामने आते है ही पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस पिनु की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पिनु के दो ठिकानों पर पुलिस देर रात छापेमारी की है. पिनु को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है.

वहीं अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेतिया में प्रेस कांफ्रेंस करके घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने रखा और सीएम नीतीश से सवाल पूछ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में किसका राज चल रहा है. मंत्री का भाई दिन दहाड़े अपहरण करता है. उन्होंने अपहरण का वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये वीडियो देखिये इसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने में खुद लालू यादव हैं सबसे बड़ी बाधा! जानें कैसे?

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि राजद कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हो रही है. ये मंत्री का भाई है इस पर दर्जनों मामले दर्ज है. यह पटना में सचिवालय के पीछे जमीन कब्जा करता है दिन दहाड़े पिस्टल के दम पर अपहरण करता है और जमीन लिखवाता है. साथ ही उन्होंने मंत्री से इस्तीफा की भी मांग की है. वहीं तेजस्वी यादव द्वारा वीडियो फुटेज जारी करने के बाद सियासी महकमे में भी हड़कंप मच गया है. बेतिया पुलिस ने इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपित स्व कृष्ण प्रसाद का पुत्र रवि कुमार उर्फ पीनू (उम्र 48 वर्ष) है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news