Jharkhand Weather Today's Update: रांची: झारखंड में ठंड का कहर लगातार जारी है, राज्य में बढ़ती ठंड से आम जनजीवन पर काफी असर पड़ रहा है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान और मजदूरों को रोजी-रोटी के लिए ठिठुरन भरी ठंड में घर में बाहर निकलना पड़ता है. रांची स्थित मौसम विज्ञान के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में आज से आंशिक बादल का पूर्वानुमान जताया गया है. आज से 17 जनवरी तक राज्य के अलग-अलग हिस्से में बादल छाए रहेंगे. जिससे ठंड बढ़ेगी, सुबह में कोहरा और धुंध रहने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. जिससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी, राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग की ओर से रांची का न्यूनतम तापमान आज 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, राज्य का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पिछले 24 घंटे में राज्य के न्यूनतम तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिससे ठंड का कहर और अधिक बढ़ गया है, लोगों को पहले के मुकाबले अधिक कंपकपाने वाली ठंड महसूस होने लगी है.
राज्य में बढ़ती ठंड की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों के लिए निर्देश जारी किया गया है. जिसमें लोगों को कम से कम घर में बाहर निकलने और ठंड में सतर्कता के साथ रहने की बात कही गई है. राज्य के जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
इसके अलावा चतरा का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस, रामगढ़ का 5.3 डिग्री सेल्सियस, डाल्टनगंज 6.67 डिग्री सेल्सियस, बोकारो 7.2 डिग्री सेल्सियस, देवघर 7.6 डिग्री सेल्सियस, खूंटी 6.5 डिग्री सेल्सियस, हजारीबाग 5.1 डिग्री सेल्सियस, गुमला 3.7 डिग्री सेल्सियस, लोहरदगा 4.9 डिग्री सेल्सियस और धनबाद का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
बता दें कि पिछले तीन दिनों तक राज्य का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया था. लोग ठिठुरन भरी ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. (इनपुट - कुमार चंदन के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़