Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर लागू हुआ नया शेड्युल, बढ़ी 6 जोड़ी फ्लाइटों की संख्या
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Feb 02, 2025
नया फ्लाइट शेड्यूल
1 फरवरी से पटना एयरपोर्ट पर नया फ्लाइट शेड्यूल लागू कर दिया गया है, जिसमें फ्लाइटों की संख्या पहले की तुलना में छह जोड़ी बढ़ा दिया गया है.
फ्लाइटों की संख्या
अभी लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइटों की संख्या 39 जोड़ी हैं, जिसे बढ़ाकर 45 जोड़ी कर दिया जाएगा.
साफ मौसम
यह निर्णय घने कुहासे की स्थिति को कम होते और धीरे-धारे मौसम साफ होने की वजह से लिया गया है.
विंटर शेड्यूल
पहले पटना एयरपोर्ट के विंटर शेड्यूल में फ्लाइटों की संख्या 45 जोड़ी थी, जिसे 1 दिसंबर से लागू संशोधित विंटर शेड्यूल में घटाकर 35 जोड़ी कर दिया गया था.
संशोधित विंटर शेड्यूल
फिर 1 जनवरी को लागू संशोधित विंटर शेड्यूल में पटना एयरपोर्ट पर फ्लायटों की संख्या 35 जोड़ी से बढ़ाकर 39 जोड़ी कर दिया गया था. छह जोड़ी फ्लाइटें तब से बंद थी.
बंद फ्लाइट्स
बंद छह जोड़ी फ्लाइटों में सुबह 9 बजे से पहले आने-जाने वाली फ्लाइटें और रात 9 बजे के बाद आने-जाने वाली फ्लाइटें शामिल हैं.
अस्थायी रूप से बंद
इन छह जोड़ी फ्लाइटों को बढ़ी ठंड और घने कुहासा की स्थिति को देखते हुए अस्थायी रूप से बंद किया गया था. जिसे फिर से चालु करने का निर्णय लिया गया है.
नया शेड्यूल
पटना एयरपोर्ट के नए शेड्यूल में जुड़े ये छह जोड़ी फ्लाइयों को फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में दो-तीन चरणों में शुरू किया जायेगा.
साफ मौसम
इन फ्लाइटों का संचालन साफ मौसम, अहले सुबह और देर रात धुंध की स्थिति पर निर्भर करेगा.