Bihar Male Attires: बिहारी पुरुषों के पहनावा के बारे में कितना जानते हैं आप?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Feb 05, 2025

धोती-कुर्ता और गमछा

बिहार के बूढ़े-बुजुर्गों को धोती-कुर्ता और गमछा पहनना ज्यादा पसंद होता है. जो हर शुभ काम, पूजा और क्रम में अन्य उम्र के पुरुषों द्वारा भी पहना जाता है.

लूंगी या धोती, गंजी और गमछा

बिहारी पुरुषों को घर में लूंगी या धोती, गंजी और गमछा पहनना ज्यादा पसंद होता है. क्योंकि ये काफी आरामदायक होता है.

धोती, कुर्ता और गमछा

बिहारी पुरुष धोती, कुर्ता और गमछा भी पहनते हैं.

गमछा, कुर्ता और पायजामा

इसके अलावा बिहार के पुरुष गमछा, कुर्ता और पायजामा भी पहनते हैं.

शर्ट और पैंट

आप अधिकांश बिहारी पुरुष को शर्ट और पैंट पहने भी देखते होंगे, जो आमतौर पर हर जगह के लोग पहनते हैं.

शेरवानी

इसके अलावा अगर कोई खास अवसर जैसे- शादी है तो बिहारी पुरुष शेरवानी भी पहनते हैं.

थ्री पीस सूट

मौका और दस्तूर के हिसाब से बिहारी पुरुष थ्री पीस सूट भी पहनने से पीछे नहीं हटते हैं.

कैजुअल आउटफिट

आमतौर पर बिहार में पुरुष कैजुअल आउटफिट जैसे- जिंस, टी शर्ट और लोअर भी पहने नजर आते हैं.

धोती-लुंगी के ऊपर शर्ट और गमछा

कई बिहारी पुरुष धोती के ऊपर शर्ट और गमछा रखना पसंद करते हैं, तो कईयों को लुंगी के ऊपर शर्ट और गमछा रखना पसंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story