Film Costume: भोजपुरी फिल्मों में शूटिंग के बाद हीरो-हीरोइन के इस्तेमाल किए कपड़ों का क्या होता?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Feb 07, 2025

शूटिंग आउटफिट

किसी भी फिल्म की शूटिंग में एक्टर-एक्ट्रेस की आउटफिट बहुत मायने रखती है. इसका ऑडियंस पर बहुत प्रभाव होता है.

फिल्म आउटफिट

बहुत लोगों के मन में सवाल आता होगा कि आखिर फिल्मों में इस्तेमाल किए गए कपड़ों का शूटिंग के बाद क्या होता है. चलिए हम आपको बताते हैं.

दूसरी मूवी

फिल्मों की शूटिंग के बाद इस्तेमाल किए गए कपड़ों को दूसरी मूवी की शूटिंग में इस्तेमाल करने के लिए रख लिया जाता है.

बैकग्राउंड डांसर्स

कई बार फिल्मों में इस्तेमाल किए गए कपड़ों को बैकग्राउंड डांसर्स या जूनियर आर्टिस्ट्स को थोड़ा बहुत बदलाव कर के दिया जाता हैं.

नीलाम

अगर किसा मूवी का कोई आउटफिट लोगों में बहुत फेमस हुआ है, तो उसे नीलाम भी किया जाता है.

चैरिटी

कई बार मूवी में इस्तेमाल किए गए कपड़ों को चैरिटी में भी दे दिया जाता है या फिर प्रोडक्शन हाउस अपनी टीम को दे देती है.

म्यूजियम

बहुत बार हिट मूवी के कपड़ों को म्यूजियम में भी रखा जाता है, ताकि सालों साल तक लोगों के स्मरण में ये रहें.

याद

कई बार ऐसा भी होता है कि शूटिंग के बाद एक्टर-एक्ट्रेस कपड़ों को अपने पास याद के तौर पर रख लेते हैं.

मूवी प्रमोशन

फिल्म की शूटिंग के बाद कपड़ों को मूवी प्रमोशन में इस्तेमाल करने के लिए रखा जाता है.

डिजाइनर

किसी भी फिल्म में एक्टर-एक्ट्रेस के कपड़ों को डिजाइन करने के लिए स्पेशल डिजाइनर को रखा जाता है, उनके द्वारा सीन के हिसाब से रिसर्च करके आउटफिट को तैयार किया जाता है.

कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट

बता दें, फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों को कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट संभालता है.

VIEW ALL

Read Next Story