Bihar Wedding Ritual: बिहारी शादियों की अनोखी परंपरा, जेठ लगाते हैं बहू को हाथ

Nishant Bharti
Feb 04, 2025

बिहार की शादी

बिहार की शादियों में निभाए जाने वाले रस्में और रीति रिवाज उसे खास बना देते हैं.

छेका समारोह

बिहारी शादियों में रस्मों की शुरुआत छेका से होती है. जिसमें दूल्हा और दुल्हन के परिवार एक दूसरे को शगुन के उपहार देते हैं.

हल्दी कुटाई

बिहारी शादियों में हल्दी कुटाई की रस्म को बेहद शुभ माना जाता है.

तिलक समारोह

बिहारी शादियों में तिलक समारोह के दिन दुल्हन का भाई दूल्हे को तिलक लगाकर उसका सम्मान करता है.

धान कुटाई

इस रस्म में दुल्हन की मां ओखली में धान कुटती है.

इमली घुटाई

इमली घुटाई की रस्म में दूल्हे के मामा दूल्हे को बुरी चीजों और आदतों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.

कंगन बंधन

इस रस्म में दूल्हे और दुल्हन की कलाई में पंडित जी कंगन बांधते है, जो शादी संपन्न होने के बाद दूल्हे के घर में खोला जाता है.

गुरहथी

इस रस्म को दूल्हे के बड़े भाई या परिवार के किसी अन्य पुरुष सदस्य द्वारा निभाया जाता है.

शादी की रस्म

गुरहथी का रस्म खत्म हो जाने बाद पंडित जी द्वारा शादी कराई जाती है.

चौठारी

चौठारी वाले दिन दूल्हे के घर में दुल्हन की मुंह दिखाई और स्वागत की आरती होती है.

VIEW ALL

Read Next Story