Muzaffarpur Ring Road: मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर को दी बड़ी सौगात, यहां बनने जा रहा रिंग रोड, सामने आया रूट चार्ट
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Feb 09, 2025
मुजफ्फरपुर रिंग रोड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर को कई योजनाओं की सौगात दी थी, जिसमें सबसे अहम जिले में रिंग रोड का निर्माण था.
स्वीकृति
सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में जिन योजनाओं का निरीक्षण और अवलोकन किया था, उन सभी योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है.
विकास
यह जानकारी खुद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुजफ्फरपुर में पहले के तुलना में अधिक बदलाव और विकास देखने को मिलेगा.
आर्थिक मजबूती
सुब्रत सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री के ओर से मुजफ्फरपुर को मिले इन योजनाओं की सौगात से न सिर्फ जिले में विकास की गति तेज होगी, बल्कि मुजफ्फरपुर को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी.
योजनाओं की सौगात
मुजफ्फरपुर को मिले 10 योजनाओं की सौगात में सबसे प्रमुख रिंग रोड की सौगात है. जिसे आने वाले सालों में जिले के पूर्वी भाग मधौल से बखरी तक 17.5 किलोमीटर की लंबाई में निर्माण किया जाएगा.
फोरलेन रिंग रोड
मुजफ्फरपुर में बनने वाले इस फोरलेन रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण का काम जल्द की शुरू किया जाएगा.
NH-27 दरभंगा
जिलाधिकारी ने कहा कि यह रिंग रोड मधौल होते हुए दिघरा तिरहुत नहर को पार करते हुए बखरी में जाकर NH-27 दरभंगा वाले फोरलेन में मिल जाएगा.
तिरहुत नहर
डीएम ने बताया कि रिंग रोड बनाने के मार्ग में तिरहुत नहर बीच में पड़ रहा है. नहर प्रभावित ना हो, इसलिए इसके ऊपर से सड़क का निर्माण किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर एलिवेटेड पथ भी बनाया जाएगा.
रिंग रोड
डीएम ने बताया कि मुजफ्फरपुर में रिंग रोड के बनने से पटना-हाजीपुर की ओर से आने वाले वाहनों को दरभंगा और सीतामढ़ी या मझौली-चोरौत फोरलेन पर जाने के लिए शहर आने की जरूरत नहीं होगी.
लागत
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना पर करीब 1700 से 1800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसकी स्वीकृति एनएचएआई की ओर से भी मिल चुकी है.
ट्रैफिक लोड
मुजफ्फरपुर में रिंग रोड के निर्माण से शहर में ट्रैफिक लोड कम होगा.