बिहार में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार रात को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरा और कहा कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सेहत खराब है और उनकी सरकार उनके नियंत्रण में नहीं चल रही, बल्कि उनके चार सहयोगी राज्य की सत्ता चला रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में 5 लाख नियुक्तियां की थीं, और कहा कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के लिए सरकार जिम्मेदार है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजद के दबाव में ही बीपीएससी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बिहार सरकार से छात्रों की आवाज़ सुनने की अपील की और कहा कि वे हर मंच पर छात्रों के साथ खड़े हैं.