बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल से अपनी प्रगति यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने जी मीडिया संवाददाता शिवम से खास बातचीत की. संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह यात्रा हर साल होती है और इसका फायदा यह होता है कि जमीन पर चल रहे कार्यों को गति मिलती है. मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान योजनाओं को अपने नजरिए से देखते हैं और भविष्य के लिए नए प्लान बनाने में मदद मिलती है. साथ ही, डबल इंजन की सरकार और केंद्रीय पैकेज के तहत भी कार्यों की दिशा तय की जाती है. जब इस बारे में विपक्ष के सवालों पर बात की गई तो संजय झा ने कहा कि यात्रा पर सवाल उठाना विपक्ष का काम है, पर मुख्यमंत्री की यात्राओं का असर जमीन पर दिखता है. उन्होंने तेजस्वी यादव के बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार ईमानदारी से जो भी सही होगा, वह करेगी.