Bihar Air Pollution: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है. आज पटना में AQI 252, हाजीपुर में 335, मुंगेर में 258, सहरसा में 243, राजगीर में 240, बेतिया में 264, मुजफ्फरपुर में 208 और अररिया में 204 दर्ज किया गया. वहीं पटना के कई इलाकों में हवा जहरीली हो रही है. जानकारी के मुताबिक, ईको पार्क इलाके में AQI 291 तक पहुंच गया है. हालांकि प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए लगातार रोड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के जानकार बताते है कि पटना की हवा काफी खराब हो रही है और ऐसे में लोगो को भी कई तरह की बीमारियां हो सकती है. देखें वीडियो.