गिरिडीह: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पुलिस ने देवरी थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड–बिहार सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट से 50 लाख रुपये बरामद किए गए. ये रुपये एक वाहन के स्टेफनी (चक्का) में छिपाकर लाए जा रहे थे. पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान इस बड़ी राशि को बरामद किया और तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित किया. फिलहाल मामले की गहन जांच–पड़ताल जारी है. गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने इस घटना पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, जिससे मामला और चर्चा में आ गया है. चुनाव के दौरान इस प्रकार की बरामदगी से निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. जांच पूरी होने पर ही रुपये के स्रोत और उद्देश्य की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.