Sharda Sinha: महिलाओं ने कहा कि वो काफी सहज सरल और सौम्य स्वभाव की महिला हैं. बहुत जल्द लोगों से घुलमिल जाती है. उन्होंने आगे कहा कि शारदा सिन्हा के साथ उनका काफी गहरा रिश्ता रहा है. उनके गाए गीतों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर उनके गांव का नाम रौशन किया है.
Trending Photos
Sharda Sinha: पद्मभूषण और पद्मश्री जैसे सम्मान से सम्मानित राघोपुर प्रखंड के हुलास गाँव की बेटी लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के बीमार होने की खबर जैसे ही उनके मायके हुलास में महिलाओं ने सुनी तो वहां की महिलाएं रोने लगी. महिलाओं ने कहा कि शारदा सिन्हा जब भी अपनी मायके हुलास गांव आती तो उनसे घंटो बाते होती थी. हाल के दिनों में भी चार पांच महीने पहले शारदा सिन्हा हुलास गांव अपनी मायके आयी थी.
महिलाओं ने कहा कि वो काफी सहज सरल और सौम्य स्वभाव की महिला हैं. बहुत जल्द लोगों से घुलमिल जाती है. उन्होंने आगे कहा कि शारदा सिन्हा के साथ उनका काफी गहरा रिश्ता रहा है. उनके गाए गीतों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर उनके गांव का नाम रौशन किया है. यह उनके लिए काफी सम्मान की बात है. महिलाओं ने कहा कि जब से यह बात सामने आई है कि शारदा सिन्हा की तबीयत काफी खराब है और वो वेंटिलेटर पर हैं. इससे तमाम लोग काफी चिंतित हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Sharda Sinha Health: शारदा सिन्हा के पैतृक गांव हुलास में सन्नाटा, लोग जल्द स्वस्थ होने की कर रहे कामना
उन्होंने कहा कि हम तमाम महिलाएं छठी मैया से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. इस दौरान कई महिलाओं की आंखें भी भर आईं. यह महिलाओं का शारदा सिन्हा से लगाव को उद्धृत कर रहा है. फिलहाल सभी महिलाएं इस आस में है कि जल्द उन्हें ये खबर मिले कि शारदा सिन्हा अब स्वस्थ हो गयी है. महिलाओं ने कहा कि उनसे एक बार मिलने और फिर उसी तरह से बातचीत करने का मन कर रहा है जैसे पहले किया करती थी.
बता दें कि आस्था के महापर्व छठ का एक नया गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मैया' का ऑडियो सॉन्ग भी शारदा सिन्हा ने रिलीज किया था. पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. उनके चर्चित गानों में 'विवाह गीत' और 'छठ गीत' शामिल हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है. शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर 1952 को बिहार के समस्तीपुर में संगीत से जुड़े एक परिवार में हुआ था. उन्होंने 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपना करियर शुरू किया और जल्द ही अपनी दमदार आवाज और भावनात्मक प्रस्तुति के लिए मशहूर हो गईं.
इनपुट- सुभाष चंद्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!