Lalu Yadav News: छठ महापर्व पर राजद अध्यक्ष लालू यादव भी अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना स्थित उलार सूर्य मंदिर पहुंचे. सीढ़ी चढ़ने में दिक्कत होने की वजह से वह मंदिर के अंदर पूजा अर्चना करने नहीं जा सके.
Trending Photos
Lalu Yadav News: चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व की आज यानी मंगलवार (5 नवंबर) से शुरुआत हो गई है. बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व प्रमुखता के साथ मनाया जाता है. इस महापर्व पर राजद अध्यक्ष लालू यादव भी अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना स्थित उलार सूर्य मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जो कमियां देखीं, उन्हें अधिकारियों को अवगत कराया. वहीं मीसा भारती ने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण करके तैयारियों का जायजा लिया. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और बिहार के लोगों के सुख समृद्धि के साथ शांति की मन्नत मांगी. हालांकि, इस दौरान लालू यादव मंदिर में भगवान भास्कर के दर्शन नहीं कर सके.
लालू यादव को सीढ़ी चढ़ने में दिक्कत होने की वजह से वह मंदिर के अंदर पूजा अर्चना करने नहीं जा सके. इस दौरान मीसा भारती ने कहा कि हमारे पिता भी हमारे साथ यहां आए हैं. हमने छठ घाटों का निरीक्षण किया है. जो कमी दिखाई दी, अधिकारियों को बताया और उन्हें ठीक करने को कहा है. मीसा भारती ने कहा कि छठ पर्व इतना महान पर्व है कि इसमें दूर दराज से लोग उलार सूर्य मंदिर में छठ पूजा करने आते हैं. सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं वह काफी बढ़िया हैं, हालांकि इसे और सही ढंग से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: बिहार की जेलों में छठमय माहौल, गूंज रहे हैं छठी मईया के गीत
पाटलिपुत्र की सांसद ने कहा कि पूरी व्यवस्था करने के बाद भी छोटी-मोटी कमी रह जाती है, जिसे हमने अधिकारियों को अवगत कराया है, ताकि छठवृतियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. बता दें कि छठ का व्रत महिलाएं संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं. इस वर्ष यह महापर्व 5 नवंबर से लेकर 7 नवंबर तक मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत 5 नवंबर को नहाए-खाए से होती है.
रिपोर्ट- इश्तियाक खान
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!