Free Physical Training: सहरसा में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की डिग्री हासिल करके एक युवक विगत 5 सालों से सैकड़ों युवक-युवतियों को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देकर बिहार पुलिस से लेकर सेना में भर्ती करवा चुका है.
Trending Photos
सहरसाः Good News: बिहार के सहरसा में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की डिग्री हासिल करके एक युवक विगत 5 सालों से सैकड़ों युवक-युवतियों को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देकर बिहार पुलिस से लेकर सेना में भर्ती करवा चुका है. वर्तमान में बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर चुके तकरीबन ढाई सौ अभ्यर्थियों को युवक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसको लेकर शहर के हवाई अड्डा मैदान में रोजाना सुबह और शाम सैकड़ों युवक-युवतियों को कड़ी ट्रेंनिग दी जा रही है.
वहीं फिजिकल की ट्रेनिंग ले रहे बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें विश्वास ही नहीं बल्कि यकीन है कि इस प्रशिक्षण से वो बिहार पुलिस बन जाएंगे. दरअसल, ट्रेनिंग दे रहे 27 वर्षीय युवक का नाम प्रभु कुमार का कहना है कि वो सहरसा में रहकर अपनी ग्रेजुएशन और पीजी तक की पढ़ाई पूरी किया और उसके बाद सहरसा में 2014 से 2017 तक एनसीसी में बतौर ट्रेनिंग लिया साथ ही मध्यप्रदेश से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की डिग्री प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- Bettiah News: अलर्ट मोड पर बेतिया एसपी, दो थानेदारों को किया निलंबित, लगे गंभीर आरोप
उनका मकसद था कि वो बेरोजगार को रोजगार के अवसर दें सके. इसी बीच देखा कि बिहार पुलिस और सेना में भर्ती के लिए कहीं प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है. ऐसे में खुद निशुल्क प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया. युवक प्रभु कुमार का कहना है कि सहरसा के हवाई अड्डा ग्राउंड पर दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमें गोला फेंक, ऊंची कूद, रनिंग और पीटी शामिल है. सुबह करीब 6 से 9 बजे तक और दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े 4 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाता है.
उन्होंने अब तक 5 सालों में ढाई सौ से अधिक लड़के, लड़कियां को बिहार पुलिस में बहाल करा चुके है. इनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर तीन सौ से अधिक आर्मी में और 50 सब इंस्पेक्टर बन चुके है. सहरसा हवाई अड्डा पर ट्रेनिंग ले रहे अभ्यर्थी सहरसा, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और भागलपुर जिले के निवासी है. जो सहरसा में किराये के मकान में रहकर प्रशिक्षण ले रहे है. फिजिकल की ट्रेनिंग ले रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वो पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा में वह पास कर चुके है और फिजिकल ट्रेनिंग के लिए वह सहरसा में किराये के मकान ले कर यहां रोज प्रैक्टिस के लिए पहुंचते हैं.
इनपुट- विशाल कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!