Arrah-Sasaram Four Lane: 247 किसानों को नोटिस, 50 से ज्यादा पुल-पुलियों का निर्माण, आरा-सासाराम फोरलेन से जुड़ी आ गई बड़ी अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2617440

Arrah-Sasaram Four Lane: 247 किसानों को नोटिस, 50 से ज्यादा पुल-पुलियों का निर्माण, आरा-सासाराम फोरलेन से जुड़ी आ गई बड़ी अपडेट

Arrah-Sasaram Greenfield Four Lane: बिहार के आरा और सासाराम को जोड़ने वाली ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है. बता दें कि इस फोरलेन एनएच (NH-119A) को आरा से सासाराम तक बेहतर सड़क मार्ग स्थापित करने के लिए बनाया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर जोर दे दिया है.

Arrah-Sasaram Four Lane: 247 किसानों को नोटिस, 50 से ज्यादा पुल-पुलियों का निर्माण, आरा-सासाराम फोरलेन से जुड़ी आ गई बड़ी अपडेट

Arrah-Sasaram Greenfield Four Lane: बिहार के आरा और सासाराम को जोड़ने वाली ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है. बता दें कि इस फोरलेन एनएच (NH-119A) को आरा से सासाराम तक बेहतर सड़क मार्ग स्थापित करने के लिए बनाया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर जोर दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, उदवंतनगर और डेम्हा समेत देवरिया मौजे के 247 किसानों को जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिस भोजे जा रहे हैं. दरअसल, बनने वाले हाईवे के लिए इन किसानों से जमीन लेने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: 'परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर', CM नीतीश के दौरे को लेकर DIG की चप्पे-चप्पे पर नजर

247 किसानों को नोटिस

बताया जा रहा है कि आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड फोरलेन परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए उदवंतनगर के अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि उदवंतनगर, डेम्हा और देवरिया मौजों के करीब 247 रैयतों को नोटिस भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही नोटिस तामिला किया जाएगा. बता दें कि यह हाईवे आरा और सासाराम के बीच यात्रा को आसान बनाएगा. जिससे क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव, तेज प्रताप को भी लेकर ये चर्चा!

50 से ज्यादा पुल-पुलियों का निर्माण

बता दें कि बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के लिए तकरीबन 50 से ज्यादा सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण को मंजूरी मिली है. इसको लेकर बड़हरा विधानसभा सीट से विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी है. इस संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी. इसके अलावा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरा प्रखंड में धोबहा बाजार से सारसीवान होते हुए बसंतपुर तक सड़क बनेगी. वहीं धमार काली मंदिर से धमार शंकर मंदिर और बेहरा से धमार पासवान टोला तक भी सड़क निर्माण होगा, जबकि बड़हरा के फुंहा से बबुरा तक भी चार किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. इससे लोग कोईलवर से बबुरा तक आसानी से जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि गजियापुर से फरहदा तक भी सड़क का निर्माण होगा.

यह भी पढ़ें: बिहार से पद्म पुरस्कार के लिए सात विभूतियां का चयन, सीएम नीतीश ने दी बधाई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news