MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग ने 17 सीजन पूरे कर लिए हैं. वहीं सभी टीमों ने अब 18वें सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं 18 वें सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है. ऐसे में ऑक्शन से पहले आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
बता दें कि अस साल के अंत में आईपीएल 2025 के ऑक्शन संभावित है. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेश कर रही है और किसे रिलीज करने वाली है, क्योंकि ऑक्शन से पहल सभी टीमों को कुछ ही खिलाड़ियों के रिटेन करने की छुट होगी. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें धोनी के फैसले पर टिकी है.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2025 से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीन बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. ये घोषणाएं सीधे-सीधे टीम की रणनीति और धोनी के करियर को लेकर हो सकती है.
खबरों की मानें तो आईपीएल का अगला सीजन शुरू होने से पहले धोनी ये ऐलान कर सकते हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा. बता दें कि धोनी के सन्यास की अटकलें पिछले दो सीजनों से लगाई जा रही है. हालांकि ये भी मुमकिन है कि धोनी इस सीजन के कुछ मैचों में ही मैदान पर नजर आएं. पिछले सीजन धोनी घुटने के चोट से भी काफी परेशान दिखे थे.
धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रबंधन ने ये पहले ही साफ कर दिया है कि रुतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान होंगे. धोनी इस बार भी चेन्नई की पुरानी परंपरा को बरकरार रखने मूड में हैं किसी भी खिलाड़ी को बेमतलब किसी पद या टीम से हटाया नहीं जाता.
आईपीएल के लिए नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स टीम के हर फैसले पर धोनी की मुहर होती है. ऐसे में धोनी की करियर जब इंति पड़ाव पर है तो अपना विकल्प खुद चुनने मूड में हैं. नीलामी में या उससे पहले टीम के लिए किसी ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम का ऐलान संभव है जो धोनी के संयास के बाद जिम्मेदारी संभालेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़