Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2600076
photoDetails0hindi

नाबालिग लड़की को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने चलाए ईंट-पत्थर, किसी तरह बची जान

जमुई देर शाम प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी जोड़े की तलाश में जमुई पहुंची शेखपुरा टाउन थाना की पुलिस और बरहट थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए रखे ईट पत्थर से हमला कर दिया. मामला बरहट थाना क्षेत्र के भंडरा गांव का है.

मामला बरहट थाना क्षेत्र के भंडरा गांव का

1/8
मामला बरहट थाना क्षेत्र के भंडरा गांव का

जमुई में देर शाम प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी जोड़े की तलाश में जमुई पहुंची शेखपुरा टाउन थाना की पुलिस और बरहट थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए रखे ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. मामला बरहट थाना क्षेत्र के भंडरा गांव का है. 

एसआई प्रीति कुमारी दलबल के साथ जमुई के बरहट थाना पहुंची

2/8
एसआई प्रीति कुमारी दलबल के साथ जमुई के बरहट थाना पहुंची

दरअसल, शेखपुरा टाउन थाना में जहां तीन महीने पहले थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग में नाबालिक बरहट थाना क्षेत्र के भंडरा गांव के युवक के साथ फरार हो गई थी. उसके पिता ने अपने लड़की के अपहरण की FIR दर्ज कराई थी. जिसको लेकर सोमवार की देर शाम शेखपुरा थाना की एसआई प्रीति कुमारी दलबल के साथ जमुई के बरहट थाना पहुंची थी.

ग्रामीणों ने ईट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया

3/8
ग्रामीणों ने ईट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया

थाना की मदद लेकर पुलिस टीम बरहट प्रखंड के भंडरा गांव पहुंची. जहां पुलिस ने लड़की को अपने कब्जे में लेकर वापस जा रही थी. तभी ग्रामीणों ने ईट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

वाहन के शीशे भी टूट गए और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया

4/8
वाहन के शीशे भी टूट गए और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया

वाहन के शीशे भी टूट गए और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. अचानक हुए इस हमले से शेखपुरा टाउन थाना के एसआई प्रीति कुमारी, चालक शंकर कुमार जवान रवि कुमार और अजय कुमार जख्मी हो गए तो वही जमुई के बरहट थाना के एस आई धनंजय सिंह और सुमन झा समेत दो जवान चोटिल हो गए. 

मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा

5/8
मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा

घायल एसआई प्रीति कुमारी ने बताया कि शेखपुरा टाऊन थाना में कांड संख्या 419/ 24 के तहत एक अपहरण के मामले में हमलोग आज जमुई के भंडरा गांव में छापेमारी करने गए थे. लड़की को कब्जे में जैसे ही लिया वैसे ग्रामीणों और परिजनों ने रोड़ेबाजी कर लड़की को छूड़ाने का प्रयास करने लगे और मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा.

दो दरोगा समेत पांच और लोग चोटिल

6/8
दो दरोगा समेत पांच और लोग चोटिल

प्रीति कुमारी ने बताया कि साथ ही मुझसे भी उलझने लगे. हमलोग वहां से किसी तरह लड़की को लेकर बरहट थाना पहुंचे है. मेरे अलावे दो दरोगा समेत पांच और लोग चोटिल है. इधर इस घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ सतीश सुमन और जमुई सर्किल इंस्पेक्टर भी बरहट थाना पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद छानबीन में जुट गए. 

मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी

7/8
मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी

बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि इस घटना में त्वरित कारवाई करते हुए अशोक पासवान और मुन्ना पासवान को हिरासत में ले लिया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस पर हमला करने में शामिल सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. 

सभी घायल का इलाज बरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया

8/8
सभी घायल का इलाज बरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया

हालांकि, जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज करते नजर आए. वहीं सभी घायल का इलाज बरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया और सभी खतरे से बाहर है और शेखपुरा थाना की पुलिस नाबालिग युवती को लेकर शेखपुरा चली गई.

रिपोर्ट: अभिषेक निरला