Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा को बताया निकम्मा उपमुख्यमंत्री, कहा- दया पर पद मिला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2570030

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा को बताया निकम्मा उपमुख्यमंत्री, कहा- दया पर पद मिला

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी इन दिनों लगा एनडीए सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने विजय सिन्हा को निकम्मा उपमुख्यमंत्री बताया है.

 तेजस्वी यादव

भागलपुर: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार जहां प्रगति यात्रा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. भागलपुर में एक प्रेसवार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं. उनके पास अपना कोई विजन नहीं है. रिटायर्ड अधिकारियों के साथ वो बिहार सरकार चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 4-5 लोगों ने मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमलोगों ने खिलाड़ियों को नौकरी दिया. राज्य में निवेश कराया था. वन नेशन वन इलेक्शन अगर होता है तो बिहार में सरकार की क्या स्थिति होगी. यहां तो स्थिर सरकार ही नहीं है. चाचा कभी इधर कभी उधर जाते हैं. कितनी बार पलटी मारे हैं. उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के बहाने सरकार पर जमकर तंज कसा है. इसके साथ ही जब नीतीश कुमार को फिर साथ लाने का सवाल हुआ तो उन्होंने का कि पिछली बार पूर्णिया में मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह मेरा अंतिम चुनाव है उन्हीं की बात मानो न पहले.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार की यात्रा से पहले JDU की 'कर्पूरी रथ' और 'नारी शक्ति रथ' रवाना, जानें इसका उद्देश्य

वहीं तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनसे बड़ा निकम्मा उपमुख्यमंत्री किसी ने नहीं देखा होगा. वो कहते हैं राजद के लोग पेपर लीक कराते हैं तो पकड़ो. हम पकड़ेंगे क्या? सीबीआई , ईडी आईटी कोई उपलब्धि है क्या इनकी इनसे पकड़वाओ बेकार का ये बन गए. सम्राट चौधरी ही कहते थे इतना व्याकुल मत होइए. घसीट घसीट कर किसी के दया पर उपमुख्यमंत्री बने हैं.

 इनपुट- अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news