Bhojpuri Actress Neelam Giri: नीलम गिरी भोजपुरी की एक मशहूर अभिनेत्री है, इनका जन्म 19 जून, साल 1993 को हुआ था. ये उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाली है. नीलम ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से की है. अभिनेत्री नीलम गिरी ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो में काम करने से की थी. नीलम भोजपुरी सिनेमा की धक-धक गर्ल के नाम से भी जानी जाती है. हाल ही में नीलम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों के साक्षा किया है. अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो यहां देख लीजिए...
भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म 'बाबुल' से की थी. जो कि अवधेश मिश्रा के द्वारा निर्देशित थी. लोगों ने नीलम की एक्टिंग को इसमें काफी सराहा और पसंद किया था.
भोजपुरी इंडस्ट्री की सोनाक्षी सिन्हा कहे जाने वाली नीलन गिरी ने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह सहित कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. इनका साल 2021 में पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'गोदनवा' आया था. जिसे भोजपुरी फैंस ने काफी पसंद किया था.
नीलम गिरी ने भोजपुरी के कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया है. जिनमें से कुछ हैं- इज्जत घर, टुन-टुन, यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर, कलाकंद और अन्य.
नीलम गिरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. ये आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. यही वजह है कि नीलम गिरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. नीलम के फैंस को इनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.
नीलम गिरी ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव के भाई प्रवेश लाल यादव के साथ 'दिलवा ले गइले राजा' भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इसके अलावा इन्होंने समर सिंह, नीलकमल सिंह, अरविंद अकेला कल्लू जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़